Kanjhawala case:कार ने जिन सड़कों पर लड़की को घसीटा उस पूरे इलाके में थीं 7 पुलिस वैन: सूत्र
नई दिल्ली
दिल्ली के कंझाावला में साल 2023 के पहली तारीख दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। एक 20 साल की लड़की की स्कूटी को कार ने टक्कर दी और उसे कथित तौर पर पर 10 किलोमीटर तक घसीटते ले गए। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पश्चिम दिल्ली की सड़कों पर एक घंटे से अधिक समय तक 20 वर्षीय युवती को घसीटती हुई कार दो पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले इलाकों से गुज़री थी। सूत्रों के अनुसार के अनुसार इस पूरे इलाके में 7 पुलिस वैन खड़ी थी, तो क्या किसी भी वैन का कार से घिसटती हुई लड़की पर ध्यान नहीं गया?
कथित तौर पर कार के स्कूटी से टकराने के बाद युवती को 10-12 किमी तक घसीटा गया। उसका शरीर कार के पहिये में उलझ गया था जिसके कारण वो सड़कों पर घिसटती रही। एनटीवी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की सड़कों पर एक घंटे से अधिक समय तक लड़की को घसीटती हुई कार दो पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले इलाकों से गुज़री थी। सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन दोनों थानों को मिलाकर सड़क पर पांच से सात पीसीआर वैन होनी चाहिए थीं और इससे अधिक भी होनी चाहिए थी। दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि उन्होंने नए साल की पूर्व संध्या के लिए 16,500 कर्मियों को सड़क पर तैनात किया था, लेकिन जाहिर तौर पर किसी ने भी वह चौंकाने वाला दृश्य नहीं देखा जिसने देश को आक्रोशित करते हुए झकझोर कर रख दिया है।
कार के स्कूटी से टकराने के बाद महिला को 10-12 किमी तक घसीटा गया। कार ने पश्चिमी दिल्ली के कंझावला में एक ही सड़क पर तीन यू-टर्न लिए और तीसरे मोड़ पर लड़की का शरीर गाड़ी से छूट गया था। एक चश्मदीद, जिसने महिला को घसीटते हुए देखा और कार का पीछा किया, उसे रोकने के लिए चिल्लाते हुए कहा कि उसने पीसीआर को स्थिति के बारे में बताया था, लेकिन पुलिस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।