बुलंदशहर में पुलिस एनकाउंटर में एक लुटेरे का खात्मा, दूसरा घायल; ज्वेलरी लूटकांड में आरोपी थे दोनों
बुलंदशहर
यूपी के बुलंदशहर में पुलिस एनकाउंटर में एक लुटेरा मारा गया है जबकि उसका साथी घायल हो गया है। एक सर्राफ को गोली मारकर लूटने वाले दोनों आरोपियों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम था। बताया जा रहा है कि जिले के नगर कोतवाली और पहासू थाना क्षेत्र में लुटेरों से पुलिस की यह मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो सिपाही और एक दरोगा भी घायल बताए जा रहे हैं।
मारे गए लुटेरे का नाम आशीष और घायल लुटेरे का नाम अब्दुल बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने नगर के धमेडा अड्डे पर ज्वेलरी की एक दुकान के मालिक को गोली मारकर लूटपाट की थी। पुलिस तभी से दोनों की तलाश में जुटी थी। दोनों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। इस बीच कहीं से पुलिस को दोनों लुटेरों का सुराग मिला तो उनकी घेराबंदी की गई। बताया जा रहा है पुलिस ने लुटेरों की घेराबंदी की तो दोनों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों लुटेरों को गोली लगी जिससे आशीष नाम का लुटेरा मौके पर ही ढेर हो गया। जबकि अब्दुल घायल हो गया।
ये हुआ है बरामद
लुटेरों के कब्जे से लूट की सोने-चांदी की ज्वेलरी, तमंचे-कारतूस आदि बरामद हुआ है।