नक्सलियों द्वारा अपह्रित 4 लोगों में से 2 को नक्सलियों ने किया मुक्त
बीजापुर
जिले में जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके के ग्राम गोरना-मनकेली क्षेत्र में 24 दिसंबर को एक पेटी ठेकेदार एवं तीन उनके कर्मचारी निमेद्र कुमार दीवान, नीलचंद नाग निवासी कोंडागांव टेमरू नाग निवासी लोहंडीगुड़ा के साथ ही बारसूर निवासी चापड़ी बत्तैया का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था। सूत्रों से मिली जानकारी केअनुसार अपह्रितों में से दो अपह्रित निमेद्र कुमार दीवान और नीलचंद नाग निवासी कोंडागांव को नक्सलियों ने बीती रात मुक्त कर दिया है। वहीं दो टेमरू नाग निवासी लोहंडीगुड़ा के साथ ही बारसूर निवासी चापड़ी बत्तैया अभी भी नक्सलियों के कब्जे में हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार बीती रात नाटकीय घटनाक्रम में नक्सलियों के चंगुल से छुटे निमेद्र कुमार दीवान और नीलचंद नाग रिहाई के बाद सदमे में बताये जा रहे हैं। रिहाई के बाद दोनों व्यक्ति सीधे कोडागांव जिले में स्थित अपने गृह ग्राम बड़े कुरुसनार पहुंचे। रिहाई के बाद घर पहुंचने से दोनों व्यक्तियों सहित पूरे परिजन दहशत में है। अपहरण की घटना के बाद रिहा हो चुके लोगों के संबंध में जानकारी लेने मंगलवार को जब उनके स्वजनों से संपर्क किया गया तो उन्होंने दहशत के कारण दोनों व्यक्तियों के संबंध में कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। देर रात दो लोगों की रिहाई से यह कहना मुश्किल है कि इन्हें नक्सलियों ने कहां छोड़ा गया और क्या कहा गया, यह राज बना हुआ है। पुलिस व सुरक्षा बलों को इसकी रिहाई की भनक तक नहीं लगी। अब पुलिस इस मामले में नक्सलियों के चंगुल से मुक्त हुए अपहृरितों से पूछताछ कर सकते हैं। कुल मिलाकर इस मामले में विस्तृत जानकारी अपहृतों से ही मिल सकता है।