November 25, 2024

चार दिवसीय शिवाकृति चित्रकला प्रदर्शनी में दिखी शिवानी की कलाकृति

0

रायपुर

सूरजपुर की रहने वाली शिवानी झा जो पुणे में एमएफए की कोर्स लेकर पढ़ाई कर रही है और उसके द्वारा बनाई गई कलाकृति को देखने आज टैगौर नगर में कला प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी। यह प्रदर्शनी 6 जनवरी तक रहेंगी, इस दौरान 4 से 6 जनवरी तक वर्कशॉप का भी आयोजन दोपहर 3 से 6 बजे तक किया गया है। चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन कार्टून वॉच के संपादक व वरिष्ठ चित्रकार त्रयंबक शर्मा ने किया, उन्होंने शिवानी को इस प्रदर्शनी के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनकी कलाकृति की प्रशंसा भी किया।

शिवानी ने बताया कि उसे अपनी पिसा आर्ट को बनाने में चार दिन लग गए क्योंकि पहले दिन डी लाईट को बनाया, उसके बाद अलग-अलग प्रकार की पेंटिंग किया, फिर बोर्ड की डिजाइन तैयार किया और आखिर में स्टीक को बनाया। सबसे कम समय में उसने एक ही दिन 10 से 12 पेटिंग की। शिवानी ने बताया कि आइने को देखकर उसने अपनी बहुत सारी तस्वीरें बनाई है जिसमें चार साल से लेकर वर्तमान तक पेंटिंग शामिल है। इसके अलावा जब भी वे कहीं बाहर जाती है और वहां की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद कर लाती है और उसे देखकर हूबहू पेंटिंग करने में जुट जाती है। दो सालों में उन्होंने अभी तक 300 से अधिक पेंटिंग कर चुकी है जिसमें अपनी की भी पेंटिंग शामिल है, जिसे वह अच्छा तो बनाना चाहती थी लेकिन तबीयत खराब होने के कारण उसे वह रंग नहीं दे पाई उसका उसे अफसोस है। उन्होंने अब तक बिल्ली, डॉगी, आदिवासी कलाकृति, पुरातत्व, कारोनाकाल के दौरान मास्क का उपयोग, भगवान शंकर, हनुमान, गणेश, अलग-अलग फूलों के साथ ही अपनी खुद की तस्करों को केनवास में उतारा है।

उन्होंने बताया कि अपनी कलाकृति को निखारने के लिए सही ब्रश चुनना बहुत जारी होती है, अगर गलत ब्रश हम चुन लेते है तो हम कितने भी अच्छा पेंटिंग क्यों न कर लें उसमें कोई न कोई खामी जरुर होती है। इन्हीं खामियों को दूर करने के लिए 4 से 6 जनवरी तक एक वर्कशॉप का आयोजन टैगोर नगर के डी229/1 में रखा गया है जिसमें चित्रकारों को इन्हीं सब बारिकियों के बारे में बताया जााएगा। वर्कशॉप में शामिल होने के लिए चित्रकारों को केशवास, ब्रश और पेंट खुद लाना होगा क्योंकि कलाकारी भी आपकी होगी और आईडिया भी आपका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *