देशभर में कोरोना के 18,815 नए केस,38 ने गंवाई जान
दिल्ली
वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चे पर देश के लिए एकबार फिर चिंता की खबर है। देश में लगातार कोरोना के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 18815 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 38 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के 18930 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 35 लोगों की मौत हुई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 18815 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 38 लोगों की मौत हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में देशभर में 15899 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही वर्तमान में देश में कोरोना सक्रिया मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 22 हजार 335 हो गई है। इसके साथ ही प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.96 फीसदी हो गई है।
ICMR के मुताबिक देश में कल कोरोना वायरस के लिए 3,79,470 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 86,57,23,159 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके अलावा मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में कोरोना वैक्सीनशन भी हो रहा है और अब तक कुल 1,98,51,77,962 वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है। तो वहीं, पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 17,62,441 डोज लगाई गई है।
एक नजर कोरोना के नए केस के आंकड़ों पर :
कोरोना वायरस के नए मामलों की ताजा रिपोर्ट हर दिन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की और से साझा की जाती हैं। आज की रिपोर्ट में कोरोना वायरस के नए मामलों के आंकड़ाें में संक्रमितों की संख्या 18 हजार से अधिक दर्ज हुई है।