September 22, 2024

छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र में विधायक शैलेष पांडेय ने उठाया लोक निर्माण विभाग का मुद्दा

0

वर्ष 2020-21 और 2021-22 में स्वीकृत कार्यों की जानकारी मांगी
रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन नगर विधायक शैलेष पांडेय ने लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू से बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2020-21 और वर्ष 2021-22 में स्वीकृत कार्यों की जानकारी मांगी। जवाब में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि वर्ष 2020-21 में 16 तथा 2021-22 में 29 कार्यों के लिए टेंडर जारी किया गया।

वर्ष 2020-21

  • मीना बाजार बिलासपुर स्थित जी.ए.डी. कालोनी में नाली निर्माण कार्य।
  • जिला बिलासपुर के पुराना बस स्टैण्ड से सीएमडी चौक तक फोरलेन सड़क चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं नाली निर्माण लं. 0.50 किमी।
  • अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर (पुराना हाईकोर्ट परिसर गांधी चौक बिलासपुर) में नये क्लास रूम का निर्माण कार्य ।
  • छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पुराना उच्च न्यायालय भवन परिसर बिलासपुर में वाहन पार्किंग शेड निर्माण कार्य।
  • वि/यां उपसंभाग बिलासपुर अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन सेक्शन में एयर कंडीशनर प्रदाय स्थापना एवं एसी सामग्री प्रदाय करने का कार्य।
  • जिला सैनिक कल्याण बोर्ड बिलासपुर के नवीन प्रतीक्षालय एवं मीटिंग हॉल में 3 नाग एयर कंडीशनर प्रदाय स्थापना, परीक्षण का कार्य एवं विद्युतीकरण कार्य।
  • बहतराई स्टेडियम और मस्तुरी सैक्सन जिला बिलासपुर में एयर कंडीशनर यूनिट, डीजी सेट, ट्रांसफर्मर स्थापना परीक्षण और विद्युतीकरण कार्य।
  • वि/यां उपसंभाग बिलासपुर अंतर्गत के नवीन एसडीआरएफ बैरक में विद्युतीकरण कार्य।
  • वेयर हाउस रोड बिलासपुर में पुराने लीगल स्टेट ऑफिस कैंपस के 3 नंबर कोर्ट रूम में प्रस्तावित फैमली कोर्ट में विद्युतीकरण कार्य।
  • सिम्स बिलासपुर जिला बिलासपुर में एयर कंडीशनर यूनिट, डीजी सेट ट्रांसफोर्मर और विदयुतीकरण कार्य कि आपूर्ति स्थापनी परीक्षण और कमीशनिंग का कार्य।
  • विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर जिला बिलासपुर के सभागार भवन में डीजी सेट, सब स्टेशन, सी सी टीवी कैमरा और एरिया लाइटिंग का कार्य इंस्टालेशन टेस्टिंग और कमिशनिंग प्रदान करना।
  • सिम्स बिलासपुर छग में एल टी पैनल और कंट्रोल रूम आधुनिकीकरण के साथ 2×800 KVA/33KV/D4KV ट्रांसफर्मर सब स्टेशन की डिजाइन आपूर्ति स्थापना परीक्षण और कमीशनिंग का आधुनिकीकरण।
  • आईटीआई कोनी बिलासपुर में 315 केवीए का ट्रांसफार्मर प्रदाय, स्थापना, परीक्षण एवं चालू करने का कार्य।
  • शासकीय जे पी वर्मा आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज भवन बिलासपुर के कमरा क्र 30, 31, 56 एवं 58 में विद्युतीकरण कार्य।
  • कुदुदण्ड 27 खोली विकास नगर में निर्मित 5 आई-टाइप 2 एफ-टाईप 4 एच टाईप एवं 4 जी टाइप आवासीय भवनों में साधारण मरम्मत कार्य।
  • सेतु उपसंभाग क्र. 02 बिलासपुर कार्यालय के प्रथम तल में रिकार्ड रूम का निर्माण।

वर्ष 2021-22

  • जरहाभाठा स्थित सामूहिक छात्रावास परिसर आंतरिक पहुंच मार्ग निर्माण ल. 270 मी.।
  • वेयर हाउस रोड स्थित शासकीय कालोनी 12 खोली हेतु पहुंच मार्ग निर्माण लं. 65 मी.।
  • बृहस्पति बाजार के समीप स्थित कमला नेहरू कन्या छात्रावास आंतरिक पहुंच मार्ग निर्माण लं. 51 मी.।
  • बृहस्पति बाजार के समीप स्थित पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास आंतरिक पहुंच मार्ग निर्माण लं. 46 मी.।
  • सिटी कोतवाली स्थित थाना एवं शासकीय भवनों हेतु पहुंच मार्ग निर्माण लं. 310 मी.।
  • सीपत रोड स्थित पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास आंतरिक पहुंच मार्ग ल. 30 मी.।
  • तारबाहर थाना आंतरिक पहुंच मार्ग निर्माण लं. 63 मी.।
  • तारबाहर घोड़ादाना आंतरिक पहुंच मार्ग निर्माण ल. 116 मी.।
  • पुलिस अधीक्षक (रेडियो) कार्यालय बिलासपुर पहुंच मार्ग का निर्माण 90 मी.।
  • डायरेक्टर जियोलॉजी एवं माईनिंग बहतराई बिलासपुर पहुंच मार्ग निर्माण लं. 200 मी.।
  • नवीन उच्च विश्राम गृह एवं पुराना उच्च विश्रामगृह बिलासपुर आंतरिक
  • पहुंच मार्ग निर्माण लं. 83 मी.।
  • कुदुदण्ड से शासकीय जी.ए.डी. कालोनी मीना बाजार पहुंच मार्ग निर्माण लं. 50 मी.।
  • कार्यपालन अभियंता (वि/या) कार्यालय बिलासपुर हेतु पहुंच मार्ग निर्माण लं. 5.50 मी.।
  • केन्द्रीय जेल बिलासपुर आंतरिक पहुंच मार्ग निर्माण लं. 250 मी.।
  • सी.एम.डी. कालेज बिलासपुर पहुंच मार्ग का निर्माण लं. 230 मी.।
  • जिला न्यायालय भवन बिलासपुर में विक्रयकर कार्यालय के खुली भूमि में कोर्टरूम, लाईब्रेरी, कांफ्रेस हाल, अधिवक्ताओं का बार सम् अभियोजन कार्यालय एवं पार्किंग निर्माण कार्य ।
  • कुटुम्ब न्यायालय बिलासपुर हेतु आवंटित राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के पुराने भवन में स्थित गार्डन के कुछ हिस्से एवं अन्य खुली भूमि को शामिल करते हुए एक न्यायालय कक्ष के निर्माण कार्य।
  • केन्द्रीय जेल बिलासपुर में बंदी शौचालय निर्माण कार्य ।
  • बिलासपुर छग में प्रस्तावित कर कार्यालय में एयर कंडीशनर यूनिट, फायर अलार्म सिस्टम, सी सी टी वी कैमरा और डी जी सेट, लिफ्ट, इन्वर्टर बैटरी और विद्युतीकरण कार्य की आपूर्ति।
  • नवनिर्मित राजस्व मंडल कार्यालय बिलासपुर में विद्युतीकरण कार्य एवं विद्युत् उपकरण प्रदाय, संस्थापना, परीक्षण एवं कैमिश्निग का कार्य।
  • छत्तीसगढ़ी राज्य न्यायिक अकादमी एवं छात्रावास भवन उच्च न्यायालय बिलासपुर में स्थापित विद्युतीकरण का संचालन एवं निवारक अनुरक्षण // AMC// का कार्य।
  • सिम्स बिलासपुर सेक्शन में संभावित सबमेन केबल, सबमेन पैनल एवं अन्य विद्युतीकरण कार्य जमा मद अंतर्गत।
  • सिम्स अस्पताल भवन बिलासपुर में संभावित जमा मद अंतर्गत एयर कंडीशनर यूनिट का कार्य।
  • सिम्स अस्पताल बिलासपुर में मौजूदा सर्जिकल वार्ड भवन 1 नंबर 16 पसेंजर जी प्लस 3 लिफ्ट // समर्पित कोविड 19 सुविधाए // की आपूर्ति स्थापना परीक्षण और कमिशनिंग का कार्य।
  • सिम्स अस्पताल भवन बिलासपुर जिला बिलासपुर के स्त्री रोग वार्ड में विद्युतीकरण और एयर कंडीशनर का कार्य।
  • नवनिर्मित सेल टैक्स ऑफिस यदुनन्दन नगर तिफरा बिलासपुर में 1 नग लिफ्ट प्रदाय स्थापना, परीक्षण एवं चालू करने का कार्य।
  • शनिचरी चांटीडीह (शनिचरी रपटा मार्ग पर अरपा नदी में निर्मित पुल में कांक्रीट पेंच एवं कर्ब में पेटिंग का साधारण मरम्मत कार्य।
  • 27 खोली कुदुदंड बिलासपुर में पूर्व निर्मित शासकीय क्वार्टर्स (एफ-टाईप, जी-टाईप एच टाईप एवं आई – टाईप) में वार्षिक मरम्मत कार्य।
  • उप संभाग क्र.01 बिलासपुर के अंतर्गत विभिन्न उच्चस्तरीय पुलों एवं पहुंच मार्ग के साधरण मरम्मत कार्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *