September 23, 2024

राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों के आने का सिलसिला जारी, 24 घंटे में 15 नए मरीज मिले

0

जयपुर

राजस्थान में कोरोना वायरस को लेकर अच्छी खबर है। पिछले 24 घंटे में जयपुर को छोड़ किसी भी जिले में नए संक्रमिण व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है। यूं तो कोरोना संक्रमित मरीजों के आने का सिलसिला जारी है लेकिन नए साल में पिछले 24 घंटे में महज जयपुर में नए संक्रमित मिले हैं।जयपुर में एक ही दिन में 15 नए मरीज मिले हैं।

जयपुर में 15 नए कोविड संक्रमित मिले
वैशाली नगर और गोविन्दगढ़ में दो-दो, आमेर, भांकरोटा, चांदपोल, चित्रकुट, गोपालपुरा, करतारपुरा, प्रताप नगर, शास्त्री नगर, सुभाष चौक में एक-एक मरीज मिला है। एक जनवरी को कोरोना के 9 मरीज और 2 जनवरी को एक भी मरीज नहीं मिला था। चिकित्सकों ने आमजन से हर तरह से अलर्ट रहने की अपील की है।

राजस्थान में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 60 पहुंच
राजस्थान में मंगलवार को कुल 7871 सेम्पल लिए गए थे। इनमें से 15 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। इसी के साथ प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित एक्टिव केस की संख्या 60 पहुंच गई है। 3 कोविड मरीजों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्‌टी दी गई है।
कैसे टूटी अजमेर के देवनारायण मंदिर की दीवार, ग्राउंड रिपोर्ट के जरिए जानिए पूरा हाल

राजस्थान में कहा कितने कोविड संक्रमित मरीज
उदयपुर में 4 पॉजिटिव
प्रतापगढ़ में 1 पॉजिटिव
जालौर में 2 पॉजिटिव
जैसलमेर में 1 पॉजिटिव
जयपुर में 51 पॉजिटिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed