November 25, 2024

 प्रदेश जबर्दस्त ठंड की गिरफ्त में, ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी और भिंड जिले में सात जनवरी तक स्कूलों में अवकाश

0

 ग्वालियर
 उत्तर भारत की ओर से लगातार आ रही बर्फीली हवाओं के कारण ग्वालियर-चंबल अंचल सहित पूरा प्रदेश जवर्दस्त ठंड की गिरफ्त में हैं। ग्वालियर में शीतल दिन और भोपाल, छतरपुर, सतना में तीव्र शीतल दिन रहा। कड़ाके की ठंड के चलते ग्वालियर सहित अंचल के भिंड, मुरैना, शिवपुरी के कलेक्टरों ने प्राथमिक स्कूलों में सात जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिए हैं। यही नहीं बड़ी कक्षाओं का समय भी सुबह साढ़े नौ बजे से पहले न रखने का आदेश जारी कर दिया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पांच जनवरी को ठंड का अहसास और तीव्र हो जाएगा, जो सात जनवरी तक जारी रहेगा। न्यूनतम तापमान पांच डिसे. के नीचे रहने का अनुमान है। इधर कोहरे के कारण ट्रेन और हवाई सेवा भी प्रभावित रही। श्रीधाम एक्सप्रेस ग्वालियर में छह घंटे देरी से आई और दिल्ली व बेंगलुरु की उड़ानें लेट हुईं।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर अंचल सहित प्रदेश के सभी जिलों का मौसम मुख्यत शुष्क रहा। न्यूनतम तापमान में सभी जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम 6.2 डिग्री सेल्सियस तापमान नौगांव में दर्ज किया गया। इसकी वजह उत्तर भारत के पहाड़ों पर जबर्दस्त बर्फबारी हुई थी। इस वजह से उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हवाओं का रुख भी उत्तरी वना हुआ है। इसके चलते प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है।

वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-कश्मीर पर बना हुआ है। इस कमजोर मौसम प्रणाली के गुरुवार को उत्तर भारत से आगे बढ़ जाने की संभावना है। इसके वाद मध्य प्रदेश में रात के तापमान में और गिरावट होने की संभावना है। इस दौरान भोपाल, ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग के जिलों में सुबह कोहरा भी छाने के आसार हैं।

अब नौ जनवरी को खुलेंगे प्रायमरी स्कूल

ठंड के बढ़ते असर के कारण ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर केंद्रीय स्कूल सहित शासकीय और निजी स्कूलों में कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों के सात जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। आठ जनवरी को रविवार का अवकाश है, इससे अब कक्षाएं नौ जनवरी को लगेगी। इधर, मुरैना जिले में प्रायमरी स्कूल, शिवपुरी और भिंड में प्राइमरी से मिडिल तक के बच्चों की चार दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है। मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कक्षा एक से 5वीं तक के निजी व सरकारी स्कूलों में सात जनवरी तक का अवकाश और कक्षा छह से आठवीं तक के स्कूलों का समय भी बदला है। यहां बुधवार से मिडिल स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे। शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कक्षा एक से आठवी तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों सहित सीबीएसई ओर आइसीएसई के स्कूलों में भी चार दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। भिंड जिले में कलेक्टर डा. सतीश कुमार एस ने प्राथमिक और मिडिल स्कूल की छुट्टी सात जनवरी तक कर दी है। 23 दिसंबर से संचालित हो रही उच्चतर माध्यमिक, हाईस्कूल की कक्षाओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा एवं ओपन बोर्ड की परीक्षाएं अपने नियत समय पर यथावत आयोजित होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *