November 12, 2024

नशे में धुत शख्स ने बिजनेस क्लास में बैठी बुजुर्ग महिला पर किया पेशाब,पुलिस ने दर्ज किया केस,लग सकता है यात्रा पर आजीवन प्रतिबंध

0

नईदिल्ली

Air India की फ्लाइट में एक नशे में धुत पैसेंजर के बिजनेस क्लास में बैठी एक बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब करने का मामला सामने आया है. एविएशन रेगुलेटर DGCA ने इस मामले में एयर इंडिया से पूरी रिपोर्ट मांगी है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने बुधवार को बताया कि उसने Air India से न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट में एक को-पैसेंजर के पेशाब करने की घटना पर रिपोर्ट मांगी है. वहीं एयर इंडिया ने भी इस मामले को देखने और उचित कार्रवाई करने के लिए एक आंतरिक समिति का गठन किया है.उसने बिजनेस क्लास में बैठी एक 70 साल की महिला पर पेशाब कर दिया। आरोप है कि महिला की शिकायत के बाद भी केबिन क्रू मेंबर्स की ओर से व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को पत्र लिखा है, तब जाकर मामले की जांच शुरू हुई है।  

DGCA ने मांगी एयर इंडिया से रिपोर्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 नवंबर को नशे में धुत एक पुरुष यात्री ने न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट में एक महिला सह-यात्री पर पेशाब कर दिया. एयर इंडिया (Air India) के प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन ने पुलिस और रेगुलेटरी को इस घटना की सूचना दे दी है, ताकि इस मामले आगे की जांच की जा सके और बदसलूकी करने वाले के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जा सके.

डिसइनफ्कटेंट छिड़क कर चली गईं एयर होस्टेस
महिला ने बताया, घटना के बाद उसके कपड़े, बैग, जूते पेशाब से पूरी तरह भीग चुके थे। उन्होंने इस बारे में क्रू मेंबर्स को जानकारी दी, जिसके बाद एयर होस्टेस आईं और डिसइनफ्कटेंट छिड़क कर चली गईं। थोड़ी देर बाद उन्होंने एक जोड़ी पायजामा और डिस्पोजेबल चप्पल दिया गया। महिला ने बताया, पेशाब करने वाले व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह व्यक्ति वहां से चला गया।

एयर इंडिया ने दर्ज कराई एफआईआर
टाटा ग्रुप के चेयरमैन को पत्र लिखे जाने के बाद एयर इंडिया एक्शन के मूड में आ गया है। एक अधिकारी ने बताया कि 26 नवंबर को हुई घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके अलावा एयर इंडिया की ओर से घटना की जांच के लिए आंतरिक समिति का भी गठन किया गया है और पुरुष यात्री को 'नो-फ्लाई लिस्ट' में डालने की सिफारिश की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *