September 23, 2024

सीबीएसई नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप में जीत की बढत लेने की कशमकश

0

राजनांदगांव

दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में चल रहे सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में खेल के पाँचवें दिन देश के विभिन्न प्रान्तों एवं विदेशों से आए हुए सभी प्रतिभागी टीम अपने विपक्षी टीम से जीत हासिल कर आगे बढ?े के लिए प्रयासरत है। बालक वर्ग में युवा शक्ति दिल्ली 82 अंक बनाम चैरिक इंटरनेशनल स्कूल हैदराबाद का 88 अंक, जीपीएस बड़ोदा 66 अंक बनाम डीपीएस रियाद का 31 अंक, ऋषिकुल हायर सेकण्डरी स्कूल पानीपत 76 अंक बनाम मिलिनियम स्कूल पुने 24 अंक एवं बालिका वर्ग में ज्योति निकेतन इंगलिश मिडियम स्कूल 14 बनाम श्री कुमारन बैगलुरू का 39 अंक, सेंटफिडर स्कूल अलीगढ़ 18 अंक बनाम अतुलानंद स्कूल वाराणासी का 42 अंक प्राप्त करके अपने प्रदेश तथा शाला का नाम रोशन किया।

खेले गए मैच की जानकारी देते हुए सीबीएसई आब्जर्वर श्री शैलेंद्र मोहन उपाध्याय दिल्ली ने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल के मैदान में खेले जा रहें प्रथम मैच में ज्योति निकेतन स्कूल विरुद्ध श्री कुमरान बेंगलुरु में श्री कुमारन बेंगलुरु ने 39/14 से यह मैच जीत लिया। दूसरा मैच सेंट.फील्ड स्कूल अलीगढ़ विरुद्ध अतुलानंद स्कूल वाराणसी अतुल आनंद स्कूल वाराणसी ने 42/18 से मैच अपने नाम किया। मैच क्रमांक 3 दिल्ली पब्लिक स्कूल हैदराबाद विरुद्ध न्यू हैप्पी स्कूल हरियाणा में दिल्ली पब्लिक स्कूल हैदराबाद ने 34/29 से मैच अपने नाम किया।

सीबीएसई आब्जर्वर श्री शैलेंद्र मोहन उपाध्याय दिल्ली ने आगे बताया कि मैच क्रमांक 4 दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनंदगांव विरुद्ध गीतांजलि स्कूल सोनीपत, इसको 67/44 स्कोर से दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनंदगांव ने विजय हासिल की। मैच क्रमांक 5 बी वी बी कालीकट विरुद्ध आर्मी पब्लिक स्कूल प्रयागराज में बी वी पी कालीकट ने विजय हासिल की। मैच क्रमांक 6 ऋषिकुल स्कूल पानीपत विरुद्ध मिलेनियम स्कूल पुणे मैं ऋषिकुल स्कूल पानीपत ने स्कोर 76/24 से मैच विनर बने। मैच क्रमांक 7 दोराहा पब्लिक स्कूल विरुद्ध सुशीला बिरला कोलकाता में दोराहा पब्लिक स्कूल ने संघर्षपूर्ण मैच में स्कोर 52/42 से मैच अपने नाम किया। वही मैच क्रमांक 8 युवा शक्ति स्कूल दिल्ली विरुद्ध चिरेक इंटरनेशनल स्कूल हैदराबाद में 88/18 स्कोर से अपना मैच जीता। मैच क्रमांक 9 जीपीएस वडोदरा विरुद्ध दिल्ली पब्लिक स्कूल रियाद में जीपीएस वडोदरा ने स्कोर 66/31 से मैच अपने नाम किया। वही आखिरी मैच बाल भारती पब्लिक स्कूल पीतमपुरा विरुद्ध आर्मी पब्लिक स्कूल नोएडा में आर्मी पब्लिक स्कूल नोएडा ने 41/15 से मैच को अपने नाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *