September 23, 2024

जनधिकार हुंकार महारैली में शामिल हुए शहर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता

0

राजनांदगांव

भाजपा के आरक्षण विरोधी चरित्र को लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम के नेतृत्व में आयोजित जनाधिकार हुंकार रैली में जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व एवं ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली के संयोजन में शहर के सैकड़ों पदाधिकारी सहित कांग्रेस जन मंगलवार सुबह श्री राम दरबार से रायपुर के लिए रवाना हुए। इस महारैली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी कुमारी शैलजा जी , राष्ट्रीव सचिव श्री चन्दन यादव जी , मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी सहित तमाम मंत्रित्व व् दिग्गज नेताओं की भी उपस्थिति रही।

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षर नहीं करने को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जनधिकार महारैली आयोजित की जा रही है। जबकि महामहिम राज्यपाल द्वारा विशेष सत्र बुलाकर निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा गया था जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा विशेष सत्र बुलाकर सर्वसम्मति से आरक्षण विधेयक पास कराया था। किन्तु एक माह बीत जाने के बाद भी राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया जाना समझ से परे है वहीं प्रदेश की जनता के साथ ये खुले तौर पर अन्याय है।

कुलबीर ने कहा कि छत्तीसगढ़ वासियों के न्याय के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस द्वारा जनधिकार महारैली आयोजित की जा रही है। रैली में शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद यहया, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, अमित जंघेल, इंशाक खान, हितेश गोन्नाडे, राजेश सेवता, गंगाबाई साहू, श्रीमती सरोज प्रधान, श्रीमती टिकेश्वरी, श्रीमती खिलेश्वरी, आरती, रिया, संगीता, पवन कुमार, नंदनी, रंजू, गिरजा, शीतल, पूर्णिमा, गायत्री साहू, चंदा, भारती, श्रीमती चंद्रकला, पुष्पा, गिरधा, हिरौदी, संतोषी, उषा, शशि, रेवाराम साहू, परस लहरे, बेलन साहू, शरद ठाकुर, दसरू रात्रे, गरीबा लहरे, जगेश्वर ठाकुर, मोहन खरे, मूलचंद खरे, रोशन मानिकपुरी, रामरतन यादव, सालूकराम, जया यादव सहित उत्तर ब्लॉक व दक्षिण ब्लॉक के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व महिलाएं रायपुर के लिए रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed