November 25, 2024

घरेलू मार्केट पर हो सकता है अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट का असर

0

 नई दिल्ली  

अमेरिकी शेयर बाजारों में गुरुवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। वॉल स्ट्रीट का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोन्स 1.02 फीसद यानी 339 अंक टूटकर 32930 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एस एंड पी 500 में भी 1.16 फीसद या 44 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। यह 3808 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक भी 1.47 फीसद या 153 अंकों का गोता लगाकर 10305 के स्तर पर बंद हुआ। अगर आज घरेलू मार्केट पर इसका असर पड़ा तो साल के पहले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बाजार में एक और गिरावट देखने को मिल सकती है।
 

बता दें घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई और सेंसेक्स 304 अंक से अधिक के नुकसान में रहा। विदेशी कोषों की बाजार से निकासी का सिलसिला जारी रहने के बीच बैंक और वित्तीय शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया। सेंसेक्स शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और 304.18 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,353.27 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 607.61 अंक तक नीचे आ गया था। निफ्टी भी 50.80 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,992.15 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस 7.21 प्रतिशत नीचे आया। नुकसान में रहने वाले अन्य शेयरों में बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, टाइटन, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, विप्रो और भारती एयरटेल शामिल हैं। दूसरी तरफ आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,620.89 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *