काम्या पंजाबी ने राहुल गांधी के साथ की ‘भारत जोड़ो यात्रा’
राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा', जिसे 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हरी झंडी दिखाई गई थी, को बाद में कई सितारों का समर्थन मिला है। राहुल 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 3,500 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। काम्या पंजाबी नई स्टार हैं, जो अपना समर्थन देते हुए भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई हैं। इस पर काम्या के राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल होने पर कई सवाल उठ रहे हैं लेकिन काम्या ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है।
काम्या पंजाबी की दो टूक
कमल हासन से लेकर अमोल पालेकर, पूजा भट्ट और स्वरा भास्कर सहित अन्य ने राहुल गांधी के साथ-साथ चलते हुए भागीदारी दिखाई है। अब टेलीविजन आइकन काम्या पंजाबी मिशन को अपना समर्थन देते हुए कांग्रेस नेता की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुईं। 'आजतक' से बात करते हुए काम्या ने अपना अनुभव शेयर किया और बताया कि यह कैसे एक जरूरी पहल है। यात्रा में शामिल होने के नतीजों को जानने के बावजूद काम्या ने शेयर किया कि वह बिल्कुल भी डरी नहीं हैं और उन्हें पार्टी के मिशन पर पूरा भरोसा है। काम्या ने कहा, 'मुझे पता था कि अगर मैं इसमें शामिल हुई, तो मेरे बारे में कई सवाल उठेंगे। आपको बता दें कि कई लोग ऐसे भी हैं जो जानना तो चाहते हैं लेकिन डरते हैं। दरअसल लोगों को अपने जीवन में किसी तनाव, परेशानी और खासकर सोशल मीडिया ट्रोलिंग की जरूरत नहीं है, इसलिए वे इसमें शामिल होने से बचते हैं। कई स्टार्स इस बात को मानते हैं और वो भी अपनी आवाज उठाना चाहते हैं लेकिन ऐसा नहीं कर पाते हैं।'
मुझे भारत जोड़ो यात्रा में विश्वास है- काम्या
'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' एक्ट्रेस ने आगे बताया कि कैसे सोशल मीडिया जहरीला हो गया है, जिसके गंभीर परिणाम हो रहे हैं। उसी पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा, 'आज की तारीख में हमारा सोशल मीडिया इतना जहरीला हो गया है कि आपको बलात्कार की धमकी, यहां तक कि जान से मारने की धमकी भी मिलती है। अपने विचारों को लेकर इतना मुखर होने का साहस हर किसी में नहीं होता। जहां तक मेरी बात है, मैं अलग किस्म की हूं। मुझे इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैंने अपने जीवन में उन चीजों को किया है जिन पर मुझे विश्वास है। मुझे भारत जोड़ो यात्रा में विश्वास है।'
राहुल को कई सालों से जानती हूं- काम्या
काम्या ने आगे कहा, 'जब आप चलते हैं, तो आप देखते हैं कि आम लोग, जिनका सोशल मीडिया से कोई मतलब नहीं है, आपसे जुड़ रहे हैं। एक अलग ही माहौल होता है। सबसे बड़ी बात यह है कि राहुल सबसे बात करते हैं। लोग उन्हें अपना मानते हैं। मैं राहुल जी का समर्थन करने के लिए किसी से नहीं डरता।
यह कहकर काम्या ने कहा कि वह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना चाहती हैं। हालांकि, उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। उन्होंने वॉक के दौरान राहुल के साथ अपनी बातचीत के बारे में भी बताया और कहा, 'उन्होंने मुझसे कहा कि आपसे मिलकर अच्छा लगा। मैंने उनसे कहा कि मैं पहले भाग लेना चाहती हूं लेकिन मेरे पैर में फ्रैक्चर हो गया था। उन्होंने यह भी पूछा कि मेरा पैर कैसे टूट गया और यहां तक कि यह भी पूछा कि अब मैं कैसी हूं। कुल मिलाकर, यह एक बहुत ही अच्छा था। ऐसा लगा कि मैं इस इंसान को सालों से जानती हूं।'
काम्या के साथ राहुल गांधी ने ड्रॉप की तस्वीर
राहुल गांधी ने अपने साथ आए लोगों के साथ कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं। पहली तस्वीर में काम्या मुस्कुराते हुए और राहुल गांधी के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने एक सफेद ड्रेस, सफेद और काला दुपट्टा और एक काली जैकेट पहनी है। राहुल सफेद टी-शर्ट और ग्रे पैंट में नजर आए।