November 26, 2024

कंझावला केस में बिना DL कार चलाने वाले अमित को बचाने का था प्लान, फोन लोकेशन ने खोल दी पोल

0

 कंझावला

Delhi Mayor Election : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के बाद आज शुक्रवार को होने वाली निगम की बैठक पहली में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होने जा रहा है। सुबह 11 बजे दिल्ली नगर निगम मुख्यालय सिविल सेंटर में शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा। इस दौरान सभी नवनिर्वाचित पार्षद शपथ लेंगे। इसके बाद निगम के मेयर का चुनाव होगा। मेयर और डिप्टी मेयर चुने जाने के बाद स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव होंगे। उपराज्यपाल ने निगम अधिनियम की धारा 77 के तहत मेयर के चुनाव में बैठक की अध्यक्षता करने के लिए पार्षद सत्या शर्मा को नामांकित किया है।

निगम अधिकारियों ने बताया कि मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से शैली ओबरॉय और विकल्प के तौर पर आशु ठाकुर, जबकि भाजपा की तरफ से पार्षद रेखा गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया है। डिप्टी मेयर पद के लिए आप की तरफ से पार्षद आले मोहम्मद इकबाल और विकल्प के तौर पर पार्षद जलज कुमार ने नामांकन दाखिल किया था, जबकि भाजपा की तरफ से कमल बागरी डिप्टी मेयर पद के लिए हैं।

बताया गया कि स्थायी समिति सदस्य के लिए आप पार्टी की तरफ से मोहिनी, सारिका चौधरी, मोहम्मद आमिल मलिक तथा रमिंदर कौर हैं। भाजपा की ओर से कमलजीत सहरावत और पंकज लूथरा ने नामांकन दाखिल किया था, जबकि निर्दलीय पार्षद गजेंद्र सिंह दराल ने भी स्थायी समिति सदस्य के लिए अपना नामांकन किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *