फ्लोरिडा में रैपर फ्रेंच मोंटाना के म्यूजिक वीडियो शूट में भारी फायरिंग, कई लोगों को लगी गोली
अमेरिका
अमेरिका के फ्लोरिडा के मियामी गार्डन में एक रेस्टोरेंट के बाहर भारी गोलीबारी हुई है और रिपोर्ट के मुताबिक, कई लोगों को गोली लगी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है, कि रैपर फ्रेंच मोंटाना उस वक्त एक अपने एक म्यूजिक अलबम के लिए शूटिंग कर रहे थे, जिस वक्त वहां पर गोलीबार हुई है।
म्यूजिक शूट के वक्त गोलीबारी
मियामी गार्डन्स पुलिस का कहना है, कि किसी और जगह पर विवाद शुरू हुआ था और फिर रेस्टोरेंट के पास गोलीबार के साथ ये विवाद खत्म अंजाम पर पहुंचा, जिसमें कई लोगों को गोली मार दी गई है। वहीं, एक चश्मदीद ने सीबीएस न्यूज को बताया कि, गोलीबारी की ये घटना रेस्टोरेंट के पार्किंग में की गऊई है और उस वक्त रैपर फ्रेंच मोंटाना का म्यूजिक वीडियो शूट चल रहा था। चश्मदीद ने कहा कि, कम से कम 10 से 15 गोलियों की आवाज सुनाई दी और लोग इधर-उधर भागने लगे। चारों तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि, अभी तक स्थानीय पुलिस ने कितने लोगों की मौत हुई है, इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है, कि कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं। एक समाचार ऑउटलेट ने कहा कि, मौका-ए-वारदात पर कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गये हैं, हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। वहीं, गोलीबारी की इस घटना के बाद फौरन क्षेत्र में कई दुकानों और रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया है।