November 26, 2024

कोहरे का कहर बरपा:कोहरे में उड़ रहा ट्रेनी विमान मंदिर से टकराकर क्रैश

0

रीवा

रीवा जिले के उमरी गांव में गुरुवार रात कोहरे का कहर बरपा। एक ट्रेनी प्लेन मंदिर की गुंबद से टकरा गया। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। हादसा प्लेन के मंदिर की गुंबद और बिजली तारों से टकराने के कारण बताया जा रहा है। इस हादसे में प्लेन के परखच्चे उड़ गए जबकि मंदिर के गुंबद से टकराने के बाद घर के आंगन में प्लेन जा गिरा। खबर मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
मध्यप्रदेश के रीवा में बड़ा हादसा हो गया। एक ट्रेनी प्लेन मंदिर के गुंबद से टकरा कर क्रैश हो गया। जिससे प्लने में मौजूद पायलट और प्रशिक्षु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में सीनियर पायलट की मौत हो गई। पायलट कैप्टन विमल कुमार 54 साल के थे। वे बिहार के पटना के रहने वाले थे।

निजी प्रशिक्षण कंपनी का प्लेन मंदिर की गुंबद और बिजली के तारों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। घटना चौरहटा थाने के उमरी गांव के मंदिर के पास हुई। इस हादसे में एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक पायलट गंभीर रूप से घायल है। जिसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हादसे में प्लेन के परखच्चे उड़ गए।

रात में था कोहरा
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है।  संभावना जताई जा रही है कि कोहरे के कारण पायलट मंदिर का गुंबद नहीं देख पाया और उससे टकरा गया। उमरी हवाई अड्डे में पल्टन कंपनी का प्लेन छात्रों को प्रशिक्षण देता था। गुरुवार की रात को 11.30 बजे पायलट कैप्टन विमल कुमार जयपुर के रहने वाले छात्र सोनू यादव को प्रशिक्षण दे रहे थे। प्लेन उड़ान भरने के बाद मंदिर के गुंबद से टकरा गया। जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ और प्लेन क्षतिग्रस्त हो गया। धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले तो प्लेन क्षतिग्रस्त मिला। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

… तो घर पर गिर सकता था विमान
स्थानीय लोगों के अनुसार अगर मंदिर के शिखर में प्लेन टकराकर नीचे नहीं गिरता तो घर में गिर जाने से हादसा और गंभीर हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी उदित मिश्रा, थाना प्रभारी चौराहा अनिमेष पांडे, समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता और गुढ थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर मौके पर पहुंचे।

रीवा में हुआ ट्रेनी विमान हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है। पायलट के निधन पर हमें शोक है। अन्य ट्रेनी पायलट के इलाज चल रहा है। इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।
डॉ. नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री

हमने हादसे वाली जगह पर फोर्स तैनात कर दिया गया है। ट्रेनिंग कंपनी की जांच टीम आज शाम तक आ जाएगी। वहीं जिला प्रशासन भी इस हादसे की जांच करवाएगा। ट्रेनिंग के लिए क्या नियम है यह देखेंगे। इसके बाद ही अगला कदम तय किया जाएगा।
नवनीत भसीन, एसपी रीवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *