November 24, 2024

ग्वालियर पुलिस को नहीं मिल रहे लालू यादव, हथियार सौदा मामले में 20 साल से हो रही तलाश

0

पटना
बिहार के लालू प्रसाद यादव पिछले बीस साल से फरार चल रहे हैं। ग्वालियर पुलिस उन्हें साल 2003 से ढूंढ रही है। हथियार सौदे मामले में बिहार के लालू प्रसाद यादव पर केस दर्ज है, लेकिन वह पुलिस को नहीं मिल रहे हैं। कोर्ट ने उन्हें फरार भी घोषित कर दिया है। छह जनवरी को विशेष न्यायालय में यह मामला गवाही के लिए लिस्टेड था। इस दौरान भी लालू यादव नदारद रहे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के महोबा स्थित आर्म्स स्टोर के संचालक राजकुमार शर्मा ने हथियार बिक्री का फर्जीवाड़ा किया था। ग्वालियर निवासी व प्रकाश आर्म्स स्टोर के संचालक प्रवेश कुमार चतुर्वेदी ने 1997 में इंदरगंज थाने में शिकायत की। उसने बताया कि राजकुमार शर्मा ने ग्वालियर फर्म से हथियार व कारतूस खरीदे और उन्हें बिहार में बेच दिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया। कोर्ट में चालान पेश किया गया। इस केस में 22 आरोपित हैं। लालू प्रसाद यादव का भी केस में नाम शामिल है। लालू यादव सहित 14 आरोपितों को पुलिस नहीं पकड़ सकी।
 
लालू यादव को नहीं पहचानती ग्वालियर पुलिस
इसके पीछे की दलील यह दी जा रही है कि लालू प्रसाद यादव कौन है,यह स्पष्ट नहीं है। ज्ञात है कि लालू प्रसाद यादव का नाम विचारण(ट्रायल) के दौरान गवाही में सामने आया था, जिसके चलते उन्हें आरोपित बनाया गया था। वर्तमान में विचारण के दौरान छह आरोपित ही उपस्थित हो रहे हैं। यहां असमंजस इस बात को लेकर है कि जिस लालू प्रसाद यादव को पुलिस तलाश रही है, उसके नाम के आगे न तो पूर्व मुख्यमंत्री और न ही पूर्व रेलमंत्री लिखा है।

विशेष न्यायालय में हो रही सुनवाई
2003 से स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी कर कोर्ट ने उसे फरार घोषित किया है। लालू प्रसाद यादव का नाम सामने आने के बाद केस अब सांसद, विधायकों के लिए बने विशेष न्यायालय में आ गया है। जनवरी 2021 से न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के यहां इस केस का विचारण चल रहा है। अप्रैल 2022 से इस केस की ट्रायल विशेष न्यायालय में चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed