पंचायत के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 9 जनवरी को होगा मतदान
रायपुर
त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 हेतु जिले के जनपद पंचायत अभनपुर में पंच के 01और सरपंच के 01,धरसींवा जनपद में पंच के 02, तिल्दा में जनपद पंचायत सदस्य के 01तथा आरंग जनपद के पंच के 01 और सरपंच के 03 पदो पर 09 जनवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के पश्चात् तहसील या खंड मुख्यालय पर मतगणना होगा। मतदान केन्द्रो की कुल संख्या 32 है।
ज्ञात हो कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.सर्वेश्वर भुरे के निर्देश पर जनपद स्तर पर मतदान दलो का गठन कर प्रशिक्षण दिया गया है। मतदान केन्द्रवार सेक्टर आॅफिसर तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु कुल 9 रूट निर्धारित किया गया है। मतदान दलो को 8 जनवरी को मतदान केन्द्र हेतु रवाना किया जाएगा। शासन के निदेर्शानुसार कलेक्टर ने निर्वाचन क्षेत्रो मे स्थित शासकीय संस्थानो और कार्यालयो हेतु 9 जनवरी को मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।इसी तरह संबंधित क्षेत्रों में मतदान की तारीख से 02 दिन पूर्व से लेकर मतदान तिथि तक शराब दुकाने बंद रखने का आदेश भी जारी किया गया है।