November 26, 2024

धरमपुरी सीवरेज परियोजना का स्कॉच अवार्ड के लिए प्रेज़ेंटेशन

0

भोपाल

मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी की अतिरिक्त प्रबंध संचालक एवं नगरीय विकास एवं आवास विभाग की अपर आयुक्त श्रीमती रूचिका चौहान ने स्कॉच अवार्ड निर्णायक मंडल को धरमपुरी सीवरेज परियोजना का वर्चुअली प्रेज़ेंटेशन दिया। प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश की जीवन रेखा नर्मदा नदी की स्वच्छता निरंतर रखने के लिए धार जिले की धरमपुरी सीवरेज परियोजना प्रभावी साबित हुई है। जनजागरूकता गतिविधियों के माध्यम से धरमपुरी में शतप्रतिशत घरों को सीवरेज कनेक्शन से जोड़ दिया गया है।

श्रीमती चौहान ने बताया कि सीवरेज परियोजना के उपरांत धरमपुरी में स्वच्छता ओैर स्वास्थ्य में सुधार देखा गया हैं। यहॉ डायरिया,उल्टी-दस्त, मलेरिया जैसी बीमारियों में कमी आई है। मलजल के शोधन उपरांत शोधित जल का उपयोग भी उद्यानिकी, बागवानी, फ्लशिंग, ईट भट्टों में किया जा रहा है। धरमपुरी सीवरेज परियोजना में ज्योग्राफिक इन्फारमेशन सिस्टम का उपयोग भी किया गया है। सीवरेज नेटवर्क की उपलब्धता जीआईएस पर भी है। परियोजनाओं से संबंधी शिकायतों के निवारण के लिए प्रभावी शिकायत निवारण तंत्र भी बनाया गया है। श्रीमती चौहान ने बताया कि धरमपुरी सीवरेज परियोजना की सफलता की कहानी अन्य सीवरेज परियोजनाओं के लिए उदाहरण है। उल्लेखनीय है कि प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड की स्वच्छता और पर्यावरण श्रेणी में धरमपुरी सीवरेज परियोजना को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *