September 25, 2024

क्या झूठ बोल रही है निधि? सहेली के दावों पर अंजलि के दोस्त ने उठाए सवाल, कहा-निधि की ID से बुक थे होटल के कमरे

0

कंझावला
कंझावला केस में मृतका अंजलि सिंह की सहेली निधि पर लगातार बयान बदलने और झूठ बोलने के आरोप लग रहे हैं। अब अंजलि का एक दोस्त नवीन, जो 31 दिसंबर को रोहिणी के होटल में मौजूद था और अंजलि और निधि के साथ पार्टी कर रहा था, मीडिया के सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक नवीन ने निधि के बयान पर सवाल उठाए हैं और सच्चाई सामने लाने के लिए कॉल डिटेल्स निकलवाने की मांग की है। निधि बयान दिया था कि होटल रूम में बस एक ही कमरा बुक कराया गया था वो भी अंजलि की आईडी से। लेकिन नवीन ने इस दावों को खारिज कर दिया है और कहा है कि होटल में दो कमरे बुक हुए थे और वो भी अंजलि नहीं बल्कि निधि की आईडी से बुक कराए गए थे। नवीन ने यह भी दावा किया है कि दोनों के बीच लड़ाई पैसों को लेकर हुई थी। जबकि निधि का दावा है कि दोनों के बीच लड़ाई स्कूटी कौन चलाएगा, इसको लेकर हुई थी। 31 दिसंबर की रात के डेढ़ बजे के सीसीटीवी फुटेज में अंजलि और निधि को एक-दूसरे से लड़ाई करते हुए देखा जा सकता है।

'होटल में अंजलि और निधि कर रही थी पार्टी…'
दोस्त ने इंडिया टुडे टीवी को बताया, ''उस रात अंजलि ने मुझे करीब सात बार फोन किया लेकिन मैंने कोई जवाब नहीं दिया। उसने फिर मुझे घर से लाने के लिए एक और दोस्त भेजा। मैं उसके जाने के बाद गया जब उसने मुझे यह कहते हुए मजबूर किया कि अंजलि मेरे लिए पूछ रही है। मैं लगभग 11:30 बजे पहुंचा और अंजलि और निधि को पार्टी करते देखा। कुछ और लोग वहां थे। होटल में दो कमरे बुक थे। वे बस मस्ती ले रहे थे और बियर पी रहे थे।''

'पार्टी के बीच में ही अंजलि और निधि में हुआ झगड़ा…'
दोस्त ने आगे कहा, ''पार्टी के बीच में ही फिर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। निधि ने अंजलि से अपने पैसे वापस करने के लिए कहा। जल्द वे दोनों हाथापाई करने लगीं। हमने उन्हें अलग किया और शांत किया। फिर दोनों थोड़ी देर बाद वहां से चली गईं।'' दोस्त ने कहा, ''मुझे अगली शाम एक्सीडेंट के बारे में पता चला था।''

जानिए कैसे हुई अंजलि की मौत?
31 दिसंबर की रात पार्टी करने के बाद रोहिणी के होटल से लगभग डेढ़ बजे अंजलि और निधि स्कूटी से निकल गई थीं। रात को ढ़ाई बजे के आसपास, जब जलि अपनी दोस्त निधि के साथ स्कूटर पर जा रही थी, जब एक बलेनो ने उसे टक्कर मार दी। फोरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक, अंजलि का पैर कार के अगले बाएं पहिये में फंस गया था और उसे 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था। जिससे उसकी मौत हो गई। दिल्ली के कंझावला इलाके में अंजलि का शव उसके कपड़े फटे हुए और चमड़ी उतरी हुई मिली थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, अंजलि की खोपड़ी की हड्डी टूट गई थी, उसका ब्रेन मैटर गायब था और पसलियां निकल गई थीं। अंजलि के परिवार में उसकी मां और छोटे भाई-बहन हैं। उसके पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *