‘द कपिल शर्मा शो’ में खान सर ने किया अपने राज का खुलासा, उनके स्टूडेंट्स को भी नहीं थी इस बात की जानकारी
पॉपुलर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के द कपिल शर्मा शो में हर बार नए-नए सेलेब्स पहुंचते हैं. हाल ही में आॅनएयर हुए लेटेस्ट एपिसोड में कोई बॉलीवुड स्टार नहीं बल्कि यूट्यूब के स्टार्स दिखाई दिए. द कपिल शर्मा शो में यूट्यूब दुनिया के जाने माने टीचर खान सर, मोटिवेशनल गुरु विविक बिंद्रा और गौर गोपाल दास पहुंचे. इन सभी से कपिल शर्मा ने कॉमेडी के साथ-साथ उनकी लाइफ के संघर्ष के बारे में बात की. इसी दौरान जाने माने टीचर खान सर कुछ ऐसा बताया, जिसके बारे में आज तक उनके स्टूडेंट्स को भी नहीं पता. लोकप्रिय यूट्यूबर और दुनिया भर में खान सर के नाम से जाने जाने वाले शिक्षक ने उनकी शिक्षण शैली और वह कैसे कपिल शर्मा से प्रेरित हैं, के बारे में खुलकर बात की. खान सर ने खुलासा किया कि कॉमेडी रियलिटी शो उनके पढ़ाने के अनूठे तरीके के पीछे की प्रेरणा है. खान सर ने साझा किया, जब भी यह गरीब छात्र पढ़ाई से थक जाते हैं, तो वे द कपिल शर्मा शो देखते हैं. शुरूआत में मुझे लगता था कि हम उन्हें पढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे शो में अधिक रुचि रखते हैं. इसलिए बाद में मैंने सोचा क्यों ने शिक्षा को हास्य से जोड़कर बनाकर रोचक बनाया जाए।