भानुप्रतापपुर के रेल्वे ट्रैक पर ट्रेन का स्पीड ट्रायल हुआ,अब 121 किमी की स्पीड पर चलेगी ट्रेन
भानुप्रतापपुर
गुदुम से भानुप्रतापपुर अंतागढ़ तक ट्रेन का स्पीड तकनीकी ट्रायल किया गया। दुर्ग मरोदा से अंतागढ़ तक 121 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई गई ओएमएस के द्वारा दुर्ग से भानुप्रतापपुर होते हुए अंतागढ़ तक रेल गाड़ी चलाकर मार्ग का परीक्षण किया गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा संचालित यह ट्रेन पहले 80 किलोमीटर प्रति घँटे से दौड़ रही थी अब परीक्षण उपरांत 121 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर करने की तैयारी की जा रही है। इस मार्ग पर चलने वाली गाडि?ों की स्पीड बढ?े से समय की बचत होगी और अन्य रेल सुविधाओं में विस्तार होने की संभावना है।जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर ट्रेन को चलाकर देखा गया जिसमे किसी तरह की आवाज या कंपन होने की समस्या नहीं आई। इस परीक्षण गाड़ी में रेलवे के परिचालन एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं विशेषज्ञ सवार थे जिन्होंने पूरे मार्ग का परीक्षण किया उन्होंने 121 की रफ्तार पर ट्रेन की एक-एक हरकत पर नजर रखी और यह देखा गया की ट्रेन और ट्रैक में रफ्तार बढ?े के साथ साथ तालमेल है या नहीं। भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक जे कृष्णा राव ने बताया कि आज हमने 121 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला कर इस सेक्शन में परीक्षण किया है यदि सब कुछ ठीक रहा तो भविष्य में इस सेक्शन पर चलने वाली गाडि?ों की गति बढ़ाई जाएगी।