दो वर्षों में शहर के भीतर चलने वाली डीजल बसों को पूर्णत: होंगी प्रतिबंधित
भोपाल
वायु प्रदूषण को कम करने के लिए भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) आगामी दो वर्षों में शहर के भीतर चलने वाली डीजल बसों को पूर्णत: प्रतिबंधित करेगा। ऐसी 200 से अधिक बसों को हटाकर सीएनजी बसें चलाई जाएंगी। इस माह 30 नई सीएनजी बसें आएंगी। इसके बाद बीसीएलएल के पास 100 सीएनजी बसें हो जाएंगी। वर्तमान में बीसीएलएल द्वारा 22 मार्गों पर 360 बसें चलाई जा रही हैं। इनमें 70 सीएनजी व 290 डीजल बसें शामिल हैं। बता दें कि शहर की डेढ़ लाख से अधिक आबादी बसों से प्रतिदिन यात्रा करती है।
पांच लाख किलोमीटर चल चुकी बसें हटेंगी
गौरतलब है कि बीसीएलएल इसके पहले पांच लाख किलोमीटर चल चुकी बसों को हटा चुका है। इनके बदले मिडी बसें खरीदी गई थीं। अब जो मिडी बसें पांच लाख किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी हैं, उन्हें सड़क से हटाया जाएगा। सड़क में हरित परिवहन को बढ़ावा देने के लिए सीएनजी बसों को लाया जा रहा है। इससे प्रदूषण कम होगा।