रेल लाइन पर पटरी बिछाने के कार्य के चलते,परिवर्तित मार्ग से चलेंगी 14 गाड़ियां
भोपाल
रेल मंडल के बीना-गुना रेलखंड पर दूसरी रेल लाइन पर पटरी बिछाने के कार्य के चलते भोपाल-ग्वालियर इंटरिसटी एक्सप्रेस 21 जनवरी के बीच गुना से ग्वालियर के बीच चलेगी। इसके अलावा लंबी दूरी की 14 ट्रेनें विभिन्न तारीकों को परिविर्तत मार्ग से चलाई जाएंगी। रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार पिपरई गांव, गुनेरु बामोरी, मुंगावली एवं कंजिया स्टेशन पर पटरी बिछाने और पटरी जोड़ने का कार्य किया जाना है। इस कार्य के चलते रेलवे ने इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ ट्रेनों को आंशिक निरस्त और कुछ को परिविर्तत मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है।
ग्वालियर से गुना के बीच चलेगी ग्वालियर-भोपाल इंटरिसटी
ट्रेन 12198 ग्वालियर-भोपाल इंटरिसटी एक्सप्रेस 21 जनवरी तक ग्वालियर से गुना के बीच चलेगी। गुना से भोपाल के बीच निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन 12197 भोपाल-ग्वालियर इंटरिसटी एक्सप्रेस 21 जनवरी के बीच गुना से ग्वालियर के बीच चलेगी तथा भोपाल से गुना के बीच निरस्त रहेगी।