November 27, 2024

मालगांव छुई खदान दुर्घटना जांच दल की हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक

0

जगदलपुर

बस्तर जिले के बकावंड विकासखंड के ग्राम मालगांव में 2 दिसम्बर 2022 को छुई मिट्टी निकालते समय अचानक मुरूम धसकने से हुई अप्रिय दुर्घटना में 6 लोगों की मुत्यु एवं 3 ग्रामीणों के घायल होने के घटना की जांच के संबंध में गठित दल की आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई।

नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल द्वारा दिए गये आदेश के तहत अपर मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन, आवास एवं पर्यावरण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डॉ.आरपी मिश्र, कलेक्टर चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा उपस्थित थे। बैठक में चर्चा के दौरान ग्राम पंचायतों में छुई मिट्टी के उत्खनन की रोकथाम एवं स्वीकृत खदान क्षेत्रों में खनिज अधिनियम, श्रम अधिनियम, पर्यावरण नियमों तथा सुरक्षा के मानक उपाय करने हेतु निर्देश दिये गये है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अप्रिय दुर्घटना से जान-माल की हानि न हो। जिला बस्तर अंतर्गत किसी भी ग्राम पंचायत में ग्रामीणों द्वारा छुई मिट्टी का उत्खनन होता है, तो संबंधित तहसीलदार, समीपस्थ पुलिस थाना, खनिज विभाग अथवा मोबाईल नंबर 7587343963 तत्काल सुचना देने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *