जीतू पटवारी ने कहा कि मैं सबूत के साथ 15 मंत्रियों के खिलाफ लाऊंगा आरोप पत्र
भोपाल
एमपी (MP News) में सीडी के बाद कांग्रेस भ्रष्टाचार पर आ गई है। कांग्रेस अभी तक दावा कर रही थी कि उसके पास हनीट्रैप की सीडी है। बीजेपी ने इसे सार्वजनिक करने का चैलेंज किया था लेकिन कांग्रेस सीडी लेकर नहीं आई है। वहीं, पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी भ्रष्टाचार को लेकर शिवराज को घेर रहे हैं। जीतू पटवारी ने कहा है कि हम 15 मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत के साथ आरोप पत्र लेकर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि 15 कैबिनेट मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत हैं।
मीडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार की दो आंखें नहीं हो सकती हैं। क्लर्क की अलग और मंत्री की अलग। उन्होंने कहा कि एक आंख जनता को मूर्ख बनाने के लिए और दूसरी आंख अपने लोगों को लूट की छूट देने के लिए है। उन्होंने कहा कि करप्शन की दो भावना भी नहीं हो सकती है। मैं करप्शन करूं तो यह लोक व्यवहार है। यह अत्याचार है। जीतू पटवारी ने सीएम पर हमला करते हुए कहा कि आप भ्रष्टाचार पर अपनी दो आंखें बंद करो।
15 मंत्रियों के खिलाफ आरोप पत्र लाऊंगा
जीतू पटवारी ने कहा कि मैं सबूत के साथ 15 मंत्रियों के खिलाफ आरोप पत्र लाऊंगा। आरोप पत्र पर मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना होगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में शामिल सभी मंत्री कैबिनेट में अभी शामिल हैं। उन सभी का काला चिट्ठा जनता के बीच में आएगा।
वहीं, जीतू पटवारी ने इन्वेस्टर समिट को लेकर भी शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पूर्व में हुए इन्वेस्टर समिट से कोई निवेश नहीं आया है। टेलिविजन नहीं, विजन से सबकुछ होता है। वहीं, बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस का झूठ के पुलिंदे वाला गणित। 18 साल में बीजेपी सरकार में प्रदेश में पांच से सात हजार करोड़ का ही निवेश आया और वही कमलनाथ सरकार के 15 माह में एक दिन के आयोजन में ही 30 हजार करोड़ का निवेश आया और वो जमीन पर भी उतर गया…? विधानसभा में झूठ, हर जगह झूठ, कितना झूठ बोलेगे…?