November 27, 2024

चीन में भीषण सड़क हादसा, 17 की मौत, 22 लोग घायल

0

चीन  
 
चीन में भीषण सड़क हादसा सामने आया है, यहां हुए हादसे में 17 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 22 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा ईस्टर्न चीन के जियांझी प्रांत में हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है।यह सड़क हादसा देर रात तकरीबन 1 बजे हुआ है। हादसे की वजह की जांच हो रही है। हादसे के बाद तकरीबन एक घंटे के बाद नानचांग काउंटी ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को एडवायजरी जारी करका कहा कि यहां पर काफी कोहरा है, लिहाजा ध्यान से ड्राइविंग करें। ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी में कहा गया कि ड्राइविंग विजिबिलिटी काफी खराब है, जिसके चलते हादसे हो सकते हैं। लिहाजा आप लोग फॉग लाइट पर ध्यान दें, गाड़ी को धीमा चलाए, सावधानीपूर्वक चलाएं, दूसरी गाड़ी से उचित दूरी बनाए रखें, ओवरटेक करते समय लेन को ना बदलें।
 
गौर करने वाली बात है कि चीन में अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं। सुरक्षा मानकों का यहां पर लोग सख्ती से पालन नहीं करते हैं। पिछले महीने हाईवे पर हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। सेंट्रल चीन में कोहरे के चलते सैकड़ों गाड़ियां हादसे का शिकार हो गई थीं। सितंबर माह में 27 यात्रियों को मौत हो गई थी। इन लोगों को गुआंझु प्रांत से दूसरी जगह ले जाया जा रहा था, इसी दौरान हादसा हो गया था।
 
गौर करने वाली बात है कि चीन पहले से ही कोरोना महामारी से घिरा हुआ है। हजारों लोगों को कोरोना के चलते जान जा चुकी है। देश में कोरोना प्रोटोकॉल के चलते लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सरकार अब लोगों को कोरोना प्रतबिंधों से छूट दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *