वेतन की मांग करने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने दी धमकी
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों को सौंपेगा ज्ञापन
छतरपुर
बीते दो माह से करीब दो दर्जन शिक्षकों को वेतन न मिलने के मामले में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार की शाम जब जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचा तो शिक्षकों को वेतन न मिल पाने के मामले पर कोई चर्चा करने या कोई आश्वासन देने की बजाय जिला शिक्षा अधिकारी संघ के प्रतिनिधि मंडल को ही धमकाने लगे।उन्होंने धमकी दी है कि अगर शिक्षकों के वेतन की व्यवस्था कराने की मांग करोगे तो इन शिक्षकों को सौ किलोमीटर दूर भेज देंगे।
दरअसल स्थानांतरण नीति के तहत स्कूल शिक्षा विभाग में हुए ऑनलाइन स्थानांतरण के कारण छतरपुर विकासखंड के शासकीय स्कूलों में स्थानांतरित होकर आए करीब दो दर्जन माध्यमिक शिक्षकों को बीते दो माह से वेतन नहीं मिल सका है। जबकि इन शिक्षकों ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवम् जिला शिक्षा अधिकारी को वेतन न मिलने से हो रही आर्थिक परेशानी से कई बार अवगत कराया।इसके बाद इन शिक्षकों ने आजाद अध्यापक शिक्षक संघ से पहल करने की मांग की।गुरुवार को संघ के जिला अध्यक्ष अनुपम त्रिपाठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री के नाम अन्य मांगों का ज्ञापन सौंपने गया तो उस ज्ञापन में इन शिक्षकों के वेतन की व्यवस्था करने की मांग भी शामिल कर ली।
अनुपम त्रिपाठी ने बताया कि ज्ञापन लेने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र दुबे शिक्षकों के वेतन की मांग पर भड़क गए।और धमकी देने लगे कि अगर इन शिक्षकों के वेतन की मांग करोगे तो इन शिक्षकों को सौ किलोमीटर दूर पदस्थ कर देंगे। जिला शिक्षा अधिकारी के इस शिक्षक विरोधी व तानाशाहीपूर्ण रवैए के खिलाफ संघ ने जिला कलेक्टर सहित जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है।