बिहार के 8 शहरों में शिमला से ज्यादा ठंड, अभी एक हफ्ते राहत के आसार नहीं
बिहार
बर्फीली पछुआ हवा की तेजी से बिहार के सभी भागों में ठंड और बढ़ी है। न्यूनतम तापमान में लगातार कमी आने से सूबे के 9 शहरों में भीषण शीत दिवस के हालात देखे गए। पटना, गया व मुजफ्फरपुर समेत 8 शहरों में शनिवार को शिमला से भी अधिक ठंड रही। गया में शनिवार को सबसे सर्द सुबह रही। शिमला शहर का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री रहा जबकि गया का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने शनिवार को पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, दरभंगा, सुपौल, फारबिसगंज (अररिया), सबौर (भागलपुर), मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में भीषण शीत दिवस जबकि छपरा (सारण) में शीत दिवस घोषित किया। इन शहरों में अगले दो दिनों में इसी तरह के हालात बने रह सकते हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी सूबे में करीब एक हफ्ते तक ठंड से विशेष राहत मिलने के आसार नहीं है। पटना का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री दर्ज हुआ। दिन में कुछ देर के लिए धूप निकली लेकिन पछुआ के कारण लोगों को राहत नहीं मिली। अररिया, सासाराम, शेखपुरा, बांका और नवादा में भी शिमला से ज्यादा ठंड रही।