November 27, 2024

SKY को राहुल द्रविड़ ने कहा कुछ ऐसा कि छूट गई हंसी, धमाकेदार बल्लेबाजी को कोच ने भी ठोका सलाम

0

 नई दिल्ली 
Ind vs SL 3rd T20 (भारत बनाम श्रीलंका) Highlights: श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल की। इस जीत में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई। तीसरे और फाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव एक बार फिर अपने रंग में नजर आए। उन्होंने मैदान पर आने के साथ ही चारों तरफ शॉट्स लगाने शुरू कर दिए। सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)
 

कोच राहुल द्रविड़ ने लिया सूर्या का इंटरव्यू

इस धमाकेदार जीत के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव का इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू की शुरुआत में ही राहुल द्रविड़ ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनने के बाद सूर्यकुमार यादव अपनी हंसी रोक नहीं पाए। दरअसल, राहुल द्रविड़ ने पूछा कि मुझे यकीन है कि आपने बचपन में मेरी बल्लेबाजी नहीं देखी होगी। इस पर हंसते हुए सूर्य़कुमार ने कहा कि ऐसा नहीं है मैंने आपको खेलते हुए देखा है।

द्रविड़ ने बेस्ट इनिंग चुनने को कहा

राहुल द्रविड़ ने सूर्य़कुमार यादव से बात करते हुए उन्हें अपने टी-20 करियर के बेस्ट इनिंग चुनने को कहा। इस पर सूर्यकुमार ने कहा किसी एक को चुनना बेहद मुश्किल है। मेरे लिए सभी पारियां काफी मायने रखती है। राहुल द्रविड़ ने कहा कि जब भी उन्हें लगता है कि उन्होंने टी-20 की बेस्ट इनिंग देख ली है तो सूर्या उससे भी अच्छी इनिंग खेल देते हैं। राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार से लगातार इस तरह की पारी खेलने के बारे में लेकर भी सवाल किया।

फील्ड और गेंदबाज को देखकर चुनता हूं शॉट्स

धमाकेदार शतक जड़ टीम को जीत दिलाने वाले सूर्य़कुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कई बातों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वो गेंदबाज और फील्ड को देखते हुए अपनी शॉट का चयन करते हैं। सूर्यकुमार ने आगे कहा कि फिटनेस में सुधार लाने के लिए उनकी पत्नी ने काफी मदद की। अपने परिवार के बारे में बताते हुए सूर्यकुमार ने बताया कि फैमिली में किसी का भी स्पोर्ट्स से नाता नहीं रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *