मैरिट लिस्ट में नाम, उम्र से बाहर हो रहे शिक्षक पात्रता परीक्षा के उम्मीदवार
भोपाल
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षक की कमी पूरी करने के लिए प्राथमिक शिक्षक भर्ती की पहली काउंसलिंग चल रही है। इसके तहत करीब 18 हजार पदों पर भर्ती की जा रही है। लेकिन इस भर्ती में कई ऐसे पात्र अभ्यर्थी सामने आए हैं, जिन्हें अच्छी रैंक मिली है। मैरिट सूची में भी नाम है, लेकिन आयु गणना में बाहर हो रहे हैं। पात्र अभ्यर्थियों का कहना है कि पात्रता परीक्षा में आवेदन के समय 18 वर्ष की आयु मांगी गई थी, अब कांउसलिंग में 21 वर्ष मांगी जा रही है।
लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए जो आयु की गणना कर रहा है, वह न्यायोचित नहीं है। जो छात्र एक जनवरी 2023 को 21 वर्ष के हो रहे हैं, उन्हें भी प्रथम काउंसलिंग में ही शामिल करके नियुक्ति पत्र दिया जाना चाहिए। जब भर्ती प्रक्रिया 2023 फरवरी में पूरी हो रही है तो आयु की गणना भी एक जनवरी 2023 से की जानी चाहिए।
30 तक जमा होंगे आर्मी पब्लिक स्कूल में प्राइमरी टीचर के आवेदन
टीजीटी और पीजीटी और पीआरटी टीचर बनने के लिए आर्मी पब्लिक स्कूल में आवेदन कर सकते हैं। आर्मी पब्लिक स्कूल, बोलारम ने टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी शिक्षकों की कुल 63 वैकेंसी है। भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी तक स्वीकृत किए जाएंगे। आवेदन डाक के माध्यम से स्वीकृत किए जाएंगे। आवेदन फॉर्म आर्मी पब्लिक स्कूल की वेबसाइट डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन शुल्क डिमांड ड्रॉफ्ट से जमा करनी है।