प्रधानमंत्री मोदी इंदौर में 17वें पीबीडी सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
भोपाल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 जनवरी को इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023 का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 8:25 बजे दिल्ली से वायु मार्ग से रवाना होकर 9:50 बजे इंदौर विमानतल आएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10:25 बजे से दोपहर 2 बजे तक इंदौर में ब्रिलिएन्ट कन्वेन्शन सेन्टर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होकर दोपहर 2:35 बजे विमानतल से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे। सम्मेलन के गुयाना गणराज्य के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली मुख्य अतिथि और सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चन्द्रिका प्रसाद संतोखी विशेष अतिथि होंगे।
प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर, केन्द्रीय राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी और केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह शामिल होंगे।