नोएडा में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 24 पैसे और डीडल 21 पैसे महंगा
नई दिल्ली
सोमवार को सुबह 6 बजे भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं और आज भी पेट्रोल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। देश के चारों महानगरों में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं हालांकि आज नोएडा में एक बार फिर से पेट्रोल 24 पैसे और डीडल 21 पैसे महंगा हो गया है, जिसके बाद एक लीटर पेट्रोल -डीजल के दाम क्रमश: 97.00 रु, 90.14 रुपये लीटर पहुंच गया है। जबकि बीते 24 घंटों में डब्ल्यूटीआई क्रूड 74.40 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड का भाव 79.27 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। इसके बावजूद घरेलू तेल की कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के भाव नहीं बढ़ाए हैं। आपको बता दें कि पिछले सात महीने से देश में पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं।