September 23, 2024

राज्य के कान नाक गला विशेषज्ञो का दसवाँ राज्य स्तरीय सम्मेलन उदघाटित

0

रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य के कान नाक गला विशेषज्ञो का दसवाँ राज्य स्तरीय सम्मेलन व जीवंत शल्य क्रिया कार्यशाला का शुभारम्भ आज सुबह हुआ। इसमें विशेषज्ञ सर्जन लखनऊ के डॉ राकेश श्रीवास्तव एवं चित्रदूरगा के डॉ द्वारा कान के पर्दे एवं हड्डी प्रत्यारोपण सर्जरी एवं स्वाँस नली की जटिल सर्जरी को आधुनिक पद्धति से सरल विधि द्वारा समझाया गया।

जिसका सीधाप्रसारण होटेल में किया गया जिसे राज्य के विभिन्न क्षेत्रों व बाहर से आए क?ीब 150 नाक कान गला विशेषज्ञों ने देखा।स्नातकोत्तर छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों के शोध पत्र पढ़े गए एवं दुर्लभ बीमारियों की जानकारी एवं निराकरण के उपाय से सम्बंधित पोस्टर प्रदर्शन किया गया। इनमे से सर्वश्रेष्ठ का चयन कर कल के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

इनमे मुख्य रूप से डॉ शर्मा उज्जैन से, डॉ गौतम पिंचा, डॉ प्रवीर बनर्जी, डॉ सुनील नेमा, डॉ गिरीश उमरेडकर, डा रतन तिवारी दुर्ग भिलाई से, डॉ आरती पांडे , डॉ राजेंद्र जोशी, डॉ क्र ष्ठ पाठक बिलासपुर से, दिनेश पटेल, डॉ वर्षा मुंगतवार रायगढ़ से, अरुण तिवारी कोरबा से, एन के यदु कवर्धा से, शैलेंद्र गुप्ता, क्र क्च सिंग, उषा अरमो अम्बिकापुर सहित डॉ राकेश गुप्ता, आयोजन अध्यक्ष डॉ सतीश राठी, आयोजन सचिव डॉ अनिल जैन, डॉ अशोक बजाज, डॉ शैलेंद्र केशरवानी , डॉ दिग्विजय सिंग , डॉ ओ पी लेखवानी , डॉ रिपुदमन अरोरा , विभागाध्यक्ष डॉ हंसा बंजारा, डॉ अजीत डहरवाल, डॉ अंकुर चंद्राकर , डॉ रूपा मेहता , डॉसतीश सतपूते , डॉ संजय तिवारी उपस्थित थे । इस कार्यशाला में निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ श्रद्धा अग्रवाल, डॉ आरती यदु, डॉ अर्चना पराग, विशेष सहयोग रहा। कार्यशाला की सभी सर्जरी डॉ राकेश गुप्ता के चाँदरानी सरदारीलाल अस्पताल में की गयी। उपरोक्त जानकारी आयोजन अध्यक्ष डॉ सतीश राठी व आयोजन सचिव डॉ अनिल जैन ने दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *