September 26, 2024

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर फिर हुआ पथराव? जानिए क्या बोला रेलवे

0

 नई दिल्ली 

Vande Bharat: सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत पर कथित पथराव की घटना पर रेलवे की प्रतिक्रिया सामने आई है। रेलवे ने पथराव की घटना से इनकार किया है। मालूम हो कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वंदे भारत ट्रेन पर फिर पथराव हुआ। हालांकि, रेलवे ने बताया कि पथराव की कोई घटना रिपोर्ट नहीं की गई है। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने स्पष्ट रूप से कहा कि वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की कोई घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कुछ चैनलों ने एक खरोंच की ओर इशारा करते हुए कहा कि ट्रेन पर पथराव हुआ। सीपीआरओ ने कहा, "कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। कोई क्षति नहीं पाई गई है।"

इससे पहले वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आ चुकी है। हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ था। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह घटना तब हुई जब ट्रेन बिहार से गुजर रही थी। बीजेपी ने घटना की जांच के लिए एनआईए के हस्तक्षेप की मांग की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को हावड़ा रेलवे स्टेशन से ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई थी।

पथराव को लेकर तीन हुए थे अरेस्ट
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना के सिलसिले में गुरुवार को तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया था। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बताया कि मंगलवार को दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके के पास दो डिब्बों पर कथित तौर पर पथराव के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की दो खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। किशनगंज एसडीपीओ अनवर जावेद ने एएनआई को बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, ''तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जबकि एक और की पहचान की गई है,और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तीनों नाबालिग हैं और किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किए जाएंगे। हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान न पहुंचाएं और अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।''

वंदे भारत पुरानी ट्रेन, ममता बनर्जी का दावा
हाल ही में ममता बनर्जी ने दावा किया था कि वंदे भारत कुछ और नहीं बल्कि एक पुरानी ट्रेन है जिसे नए इंजन के साथ नया रूप दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा था कि वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव उनके राज्य में नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य बिहार में किया गया।बनर्जी ने सागर आइलैंड में मीडिया से बात करते हुए कहा, ''वंदे भारत पर पथराव पश्चिम बंगाल में नहीं बिहार में किया गया। हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे जिन्होंने घटना के पश्चिम बंगाल में होने की झूठी खबरें फैलाईं और हमारे राज्य को बदनाम किया।''
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed