नगर परिषद के कांजी हाउस पर,लोक निर्माण विभाग में सेवा दे रहे कर्मचारी ने किया कब्जा
मंडला
निवास नगर परिषद के कांजी हाउस में विगत दिनों से लोक निमार्ण विभाग में अपनी सेवा दे रहे एक पदस्थ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने अपना कब्जा बना कर रह रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांजी हाउस का प्रभार नगर परिषद के पदस्थ कर्मचारी महेश रजक के पास है जोकि वहाँ रहना चाहिए या किसी ऐसे व्यक्ति को रखना चहिए जो वहां मवेशियों की समय समय मे देख रेख कर सके मगर वहाँ एक ऐसे कर्मचारी को रखा गया है जो स्वयं ये काम न कर नगर परिषद के सफाई कर्मचारी को बुलावा कर साफ सफाई कराता है ।
अधिकारी के खास होने के कारण लोक निर्माण विभाग में काम कर रहे एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को कांजी हाउस दिया गया है जो पूर्ण रूप से गलत है जानकारी के अनुसार जो भी कर्मचारी यहां रहता है उसकी साफ सफाई ,देख रेख की जबाबदेही होती है। मवेशियों को देखना उनको समय मे चारा पानी देना, मगर यहां कोई व्यवस्था नही देखी जा रही है ।
कार के कारण मवेशियों को दिक्क्क्त
देखा गया कि लोक निर्माण विभाग का काम देख रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के पास एक कार है जो गेट में खड़ी कर दी जाती है जिसके कारण कांजी हाउस के मवेशियों को आने जाने में दिक्क्क्त होती है जब मीडिया की टीम ने जाकर देखा तो यहां के मवेशी बाहर थे और पूरा कांजी हाउस खाली पड़ा हुआ था । गाड़ी गेट के पास खड़ी थी ।
कांजी हाउस में मवेशियों की देख रेख
यहां रहने वाले कर्मचारी की यह जिम्मेदारी है कि यहां रह रहे मवेशियों को समय मे चारा ,पानी आदि दे मगर ऐसा नही देखा जा रहा है यहां मवेशी बाहर घूमते देखे जाते है और कर्मचारी अपने परिवार के साथ अंदर रह रहे है लोगो ने बताया कि यहां के मवेशियों का गोबर निवास के टिंचिंग ग्राउण्ड भेजना रहता है मगर आज तक यहां का गोबर वहां नही भेजा गया है जिसके कारण खाद्य का निर्माण नही हो पा रहा है । लोक निर्माण विभाग में अपनी सेवा दे रहे कर्मचारी के द्वारा यहां का गोबर कही भी फेक दिया जाता है ।