विविधता वाली और सुंदर भाषा है हिंदी: हिमानी
मुंबई
हिन्दी एक ऐसी भाषा है जो व्यापक तौर पर बोली जाती है और अब यह एक लोकप्रिय भाषा बन रही है। दुनियाभर में हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के लिए हर साल 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस मनाया जाता है। एण्डटीवी के कलाकार आयुध भानुशाली (कृष्णा, दूसरी माँ), हिमानी शिवपुरी (कटोरी अम्मा, हप्पू की उलटन पलटन) और शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी, भाबीजी घर पर हैं) दुनिया भर में आमतौर पर उपयोग किये जाने वाले हिन्दी शब्दों के बारे में बता रहे हैं। एंडटीवी के दूसरी माँ में कृष्णा की भूमिका निभा रहे आयुध भानुशाली ने बताया, हिन्दी काफी वसेर्टाइल है और यह केवल भारत ही नहीं, दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बोली जाती है। मुझे यह तब पता चला, जब एक दिन अमेरिका में रहने वाले मेरे पिता के एक बिजनेस फ्रैंड अपने बेटे के साथ हमारे यहां आये, जोमेरी ही उम्र का था। और उससे जुड़ने का अनुभव मेरे लिये अनोखा था और मुझे उसे हिन्दी के कुछ शब्द सिखाने में बड़ा मजा आया। हप्पू की उलटन पलटन में कटोरी अम्मा बनीं हिमानी शिवपुरी ने कहा, विश्व हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हर भाषा की अपनी खासियत होती है। हिन्दी भाषा बहुत विविधता वाली और सुंदर है।
भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाबी की भूमिका निभा रहीं शुभांगी अत्रे ने कहा, हिन्दी भाषा के कई पहलू हैं और उसे अक्सर सरलता और सहजता के लिये पसंद किया जाता है।