September 23, 2024

साईबर सेल ने 120 मोबाइल बरामद कर मोबाइल मालिको को लौटाया

0

कोंडागांव

जिले के सभी थानों के गुम मोबाइल के आवेदन को संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक कोंडागांव दिव्यांग पटेल ने तत्काल अभियान चलाकर अधिक से अधिक संख्या मे मोबाईल ढूंढकर पीड़ितों को लौटाने आदेश दिए। जिससे एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक सतीश भार्गव के मार्गदर्शन में साईबर सेल कोंडागांव द्वारा 1 माह में आभियान चलाकर 120 मोबाइल ढूंढे गए। कोंडागांव, केशकाल जैसे शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ जिले के अंदरूनी गांव से भी बड़ी संख्या में मोबाइल गुम की शिकायत पुलिस को प्राप्त हुई थी, जिसे अभियान चलाकर कोंडागांव जिले के साथ ही साथ सरहदी जिले जगदलपुर, कांकेर, धमतरी के अलावा रायपुर से भी साईबर सेल द्वारा मोबाइल ढूंढकर लाया गया।

गुम मोबाइल खोजने के अभियान के दौरान पुलिस को वन प्लस, सैमसंग जैसी महंगी मोबाइलों के साथ ही साथ अन्य सभी कंपनिओं के मोबाइल बरामद हुए है, जिनकी कीमत 50 हजार रुपए तक के है। कोंडागांव पुलिस द्वारा ढूंढे गए 120 मोबाइल फोन जिनकी कुल कीमत लगभग 25 लाख रूपए आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक कोंडागांव दिव्यांग पटेल के आदेश से एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डॉ. भुवनेश्वरी पैकरा, एसडीओपी कोंडागांव निमितेश सिंह परिहार, डीएसपी नक्सल आॅपरेशन सतीश भार्गव, की उपस्थिति में नए वर्ष पर सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समारोह आयोजित कर पीड़ितों को उनके गुम मोबाइल लौटाए गए। शहर एवं आस-पास के लोग बड़ी संख्या में अपना मोबाइल प्राप्त करने एसपी कार्यालय उपस्थित हुए। गुम मोबाइल रिकवर करने में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मुकेश शर्मा, सहायक उप निरीक्षक सागरबाती सोरी, प्रधान आरक्षक लूमन भंडारी, दिव्या नवरंगे, आरक्षक चैतराम मरकाम, जितेन्द्र मरकाम, बीजू यादव, जगन सोरी, गीतेश सेठिया की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *