November 27, 2024

India vs Sri lanka 1st ODI Live Streaming: बदल गया है भारत बनाम श्रीलंका मैच का समय, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें IND vs SL LIVE मैच

0

 नई दिल्ली 

India vs Sri lanka 1st ODI Live Streaming: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज आज यानी 10 जनवरी से होने जा रहा है। इस सीरीज के जरिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया आगामी वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटेगी। साल की पहले वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। उम्मीद है इस साल यह सभी स्टार खिलाड़ी हर वनडे मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे। सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका जसप्रीत बुमराह के रूप में लगा है। भारत ने जब इस सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया था तो बुमराह इसका हिस्सा नहीं थे, मगर जब एनसीए ने उन्हें फिट करार दिया तो बीसीसीआई ने उन्हें स्क्वॉड में जगह दी। मगर सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले खबर आई कि यह भारतीय तेज गेंदबाज नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान सहज महसूस नहीं कर रहा था जिस वजह से टीम मैनेटमेंट ने उन्हें आराम देना बेहतर समझा। आज के मुकाबले में रोहित शर्मा के सामने प्लेइंग 11 चुनना भी एक बड़ी समस्या होगी (IND vs SL मुकाबले की प्लेइंग XI देखने के लिए यहां क्लिक करें)। आइए भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

श्रीलंका के खिलाफ भारत शुरू करेगा वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी, रोहित-कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की होगी वापसी

जानें कब, कहां और कैसे खेला जाएगा भारत बनाम श्रीलंका पहला वनडे-

भारत बनाम श्रीलंका पहला वनडे कब और कहां खेला जाएगा?

India vs Sri Lanka 1st ODI आज यानी 10 जनवरी को गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

IND vs SL 1st ODI कितने बजे शुरू होगा?

भारत बनाम श्रीलंका पहला वनडे भारतीय समयानुसार 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले 1 बजे होगा।

 
India vs Sri Lanka 1st ODI को टीवी पर कैसे देखें लाइव?

भारत बनाम श्रीलंका पहले वनडे मुकाबले को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर अगल-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।

IND vs SL : कप्तान रोहित शर्मा के साथ किसे करना चाहिए ओपनिंग?, इरफान पठान ने सुझाया नाम

 
 IND vs SL 1st ODI को मोबाइल या लैपटॉप पर देखने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉगिन कर सकते हैं। वहीं इस मैच से जुड़ी हर रोचक खबरों को पड़ने के लिए लाइव हिंदुस्तान के स्पोर्ट्स पेज पर विजिट कर सकते हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *