November 28, 2024

सीतापुर में तीन माह बाद शव खुदवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, क्या थी वजह

0

 सीतापुर 

सीतापुर डीएम के आदेश पर तीन माह बाद मृत महिला के शव को पुलिस ने जमीन से खुदवाकर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राइवेट अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत हुई थी। परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई थी।

बीते वर्ष अक्तूबर माह की 14 तारीख को हरगांव क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी 22 वर्षीय शीलू देवी पत्नी श्यामू गिरी की सुर्जीपारा रोड स्थित सनसाइन अस्पताल में प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई थी। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर सीएमओ मधु गैरोला ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को सनसाइन अस्पताल भेजा था। टीम ने अस्पताल पहुंच कर पुलिस की मौजूदगी में उसे सील कर दिया था। 

मृतका के पति श्यामू गिरी ने आरोप लगाया था कि प्रसव के दौरान हुए रक्तस्राव से शीलू की मृत्यु हो गई। मामला तूल पकड़ता देख अस्पताल के सभी कर्मी ताला डालकर भाग गए थे। श्यामू गिरी ने 11 दिसंबर 2022 को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की गुहार लगाई थी। जिलाधिकारी के आदेश पर सोमवार को ग्रामीणों की मौजूदगी में नायब तहसीलदार गिरीश चंद्र ने जमीन से शव को खुदवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक भानू प्रताप सिंह ने बताया कि वादी द्वारा लगाए गए आरोपों की सत्यता जानने के लिए जिलाधिकारी के आदेशानुसार पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जिससे स्थितियां स्पष्ट हो जाएंगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *