November 15, 2024

World Cup 2023 Super League Points Table: भारत के करीब पहुंचा पाकिस्तान, टॉप 8 में हैं ये टीमें

0

 नई दिल्ली 

 पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ना सिर्फ तीन मैच की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है, बल्कि वर्ल्ड कप 2023 सुपर लीग में न्यूजीलैंड को भी पछाड़ा है। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान अब सुपर लीग प्वाइंट्स टेबल में 130 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। इस सूची में रोहित शर्मा की टीम इंडिया 139 अंकों के साथ पहले पायदान पर हैं। न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में मेजबानों के सामने जीत के लिए 256 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को पाकिस्तान ने 11 गेंदें शेष रहते हासिल किया।
 
बता दें, भारत के पास वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी है ऐसे में टीम इंडिया के अलावा इस सूची की टॉप 8 टीमें डायरेक्ट क्वालीफाई करेगी। भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम इस सूची के टॉप 3 में हैं, वहीं इनके अलावा इंग्लैंड (125), ऑस्ट्रेलिया (120), बांग्लादेश (120), अफगानिस्तान (115) और वेस्टइंडीज (88) की टीमें इस समय टॉप 8 में मौजूद हैं। हैरानी की बात यह है कि श्रीलंका (77) और साउथ अफ्रीका (59) जैसी टीमें अभी इस दौड़ में काफी पीछे चल रही है।
 
क्या है वर्ल्ड कप सुपर लीग

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का यह पहला संस्करण है। इस लीग के जरिए भारत के अलावा 7 अन्य टीम वर्ल्ड कप 2022 के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करेंगी। बाकी बची दो टीमों का चयन वर्ल्ड कप क्वालीफायर के जरिए किए जाएंगे। सुपर लीग में कुल 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हर टीम को 4 घर में और 4 बाहर यानि कि कुल 8 सीरीज खेलने का मौका मिलेगा। हर सीरीज में कुल 3 मैच होंगे। जीतने वाली टीम को 10 अंक मिलेंगे, तो टाई/परिणाम नहीं निकले पर 5 अंक मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed