वेव फिल्म व वेब सीरीज निर्माताओं को यूपी में मिलेगी एक करोड़ की सब्सिडी, नई फिल्म नीति का मसौदा तैयार
लखनऊ
उत्तर प्रदेश अब फिल्म निर्माताओं की तरह वेब फिल्म व वेबसीरीज बनाने वालों को भी प्रोत्साहित करेगा। इसके तहत राज्य में वेब फिल्म निर्माताओं को एक करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्मों के बढ़ते प्रदर्शन व कारोबार को देखते हुए यूपी ने यह पहल की है। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को फिल्म निर्माण व उससे जुड़े अन्य कामों के लिए बेहतरीन गंतव्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत नई फिल्म नीति बनाई जा रही है। फिल्म बंधु द्वारा तैयार इस नीति को जल्द कैबिनेट से पास कराया जाएगा। इसके तहत यूपी में वेबसीरीज के निर्माण व शूटिंग करने पर लागत का 50 प्रतिशत या एक करोड़ रुपये (जो भी कम हो) अनुदान के रूप में दिया जाएगा। वेब फिल्म की शूटिंग करने पर लागत का 25 प्रतिशत प्रतिशत या एक करोड़ रुपये (जो भी कम हो) अनुदान के रूप में दिया जाएगा।
सरकार राज्य में स्टूडियो लैब खोलने पर भी प्रोत्साहन देगी। इसमे तहत लागत का 25 प्रतिशत या 50 लाख रुपये (जो भी कम हो) मिलेगा। पोस्ट प्रोडक्शन, एडटिंग, डबिंग आदि कामों के लिए ऐसे स्टूडियों लैब बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में नई फिल्म नीति लाए जाने का ऐलान किया था। सिंगल विंडो सिस्टम पर 500 फिल्मों की स्क्रिप्ट व शूटिंग के लिए प्रस्ताव में आए हैं। इनमें से 350 फिल्मों की स्क्रिप्ट मंजूर हुई है। 80 फिल्मों को अनुदान दिया जा चुका है। इतना अनुदान किसी राज्य में नहीं दिया गया है।
फिल्म सिटी के डवलपर का चयन का काम तेज
यूपी के यमुना अथारिटी परिक्षेत्र में प्रस्तावित फिल्म सिटी के लिए डवलपर चयन का काम अब तेज हो गया है। देश विदेश की फिल्म स्टूडियों कंपनियों के बीच इसी 31 जनवरी तक बिड मांगी गई है। उसके बाद फिल्म सिटी विकसित करने के लिए कंपनी का चयन होगा।
इनका कहना है
अब फिल्म बंधु के सिंगल विंडो सिस्टम पर फिल्म निर्माताओं को ऑनलाइन आवदेन करने, ऑनलाइन शूटिंग की अनुमति लेने की सुविधा शुरू हो गई है। साथ ही अनुदान भी ऑनलाइन ही दिए जाने की व्यवस्था की गई है।
दिनेश सहगल, फिल्म बंधु उत्तर प्रदेश