November 16, 2024

बालीवुड फिल्म मिसेज फलानी का रायपुर में हुआ शुभ मुहूर्त

0

रायपुर

बालीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपनी अपकमिंग फिल्म मिसेज फलानी का मुहूर्त छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में किया गया। इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक मनीष किशोर के अलावा शहर की कई नामी-गिरामी हस्तियां भी मौजूद थी। फिल्म मिसेज फलानी का मुहूर्त शाट महापौर एजाज ढेबर और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार गौरव द्विवेदी के हाथों संपन्न हुआ।

इस अवसर पर स्वरा ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ में अपनी फिल्म मिसेज फलानी की शूटिंग को लेकर काफी उत्साहित हूं। यह एक बेहद खूबसूरत प्रदेश है और यहां की सरकार प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रही है जो काफी सराहनीय है। उम्मीद करती हूं कि बालीवुड के और भी फिल्म मेकर्स देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी आएं और राज्य की खूबसूरती को कैमरे में कैद करेंगे। इस फिल्म में वह 9 अलग-अलग कहानियों को प्रस्तुत कर रही है और हरेक कहानी में स्वरा भास्कर एक अलग अंदाज में नजर आएंगी। मतलब यह पहला मौका होगा जब स्वरा भास्कर किसी एक फिल्म में 9 अलग-अलग किरदार निभाती नजर आएंगी। इसे लेकर स्वरा भास्कर कहती हैं, एक ही फिल्म में 9 अलग-अलग किरदार निभाना मेरे लिए एक बड़ी चुनौती है। मैं पूरी कोशिश करूंगी कि सभी किरदारों के साथ न्याय कर पाऊं और आपकी उम्मीदों पर खरी उतरू।

प्रोडक्शन हाउस श्री परोज प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के तहत बनाई जा रही फिल्म मिसेज फलानी के निर्देशक मनीष किशोर की यह पहली फिल्म है। मनीष किशोर टीवी और फिल्मों की दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम है जिन्होंने देरी लोकप्रिय टीवी शोज का लेखन किया। छत्तीसगढ़ में अपनी फिल्म मिसेज फलानी को शूट करने को लेकर निर्देशक मनीष किशोर कहते हैं कि हम छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री भूपेष बघेल का तहेदिल से आभारी है कि उन्होंने अपने राज्य में शूटिंग के लिए हमें तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराई है। यहां की खूबसूरती देखने के बाद में हैरान हूं और यकीन के साथ कह सकता हूं कि फिल्मों की शूटिंग के लिए अब ज्यादा से ज्यादा फिल्ममेकर छत्तीसगढ़ का रुख करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *