28 सितंबर को थिएटर में रिलीज होगी प्रभास की 400 करोड़ के बजट वाली ‘सालार’
साउथ इंडस्ट्री की सालार निश्चित तौर पर इस समय देश की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है । यह साल 2023 की मेगा मूवी साबित हो सकती है। वहीं प्रभास के फैंस को उम्मीद है कि बाहुबली सीरीज की तरह प्रभास अपनी जोरदार वापसी करेंगे। साउथ इंडस्ट्री की प्रभास स्टारर सालार, इस साल की अवेटिड फिल्म है। इस फिल्म के लिए प्रभास, प्रशांत नील और होम्बले फिल्म्स की एकजुट हुए हैं। वहीं इस दौरान ट्विटर पर #सालनहीं_रं’ंं१है ट्रेंड कर रहा है। यह फिल्म सालार कई वजहों से चर्चा में है, जिनमें से एक प्रभास, प्रशांत नील और होम्बले फिल्मों की ड्रीम टीम का सपोर्ट है। यह तीनों के सपोर्ट की पहली फिल्म है। क्रिटिक्स की मानें तो ये मूवी फिल्म इंडस्ट्री में रौनक वापस ला सकती है। सालार में भारत की तीन सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी, बाहुबली, केजीएफ और कांतारा का मेल देखने को मिलेगा। यह पहली बार है जब होम्बले फिल्म्स, केजीएफ के मेकर, केजीएफ के निर्देशक, केजीएफ के तकनीशियन और बाहुबली के स्टार एक साथ मिलकर 2023 में भारत को एक और ब्लॉकबस्टर देने का तैयारी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक होम्बले फिल्म्स ने सालार को 400+ करोड़ के बजट के साथ बड़े पैमाने फिल्माया है। वहीं इंटरनेट पर सालार युग शुरू होने की बातें की जा रही हैं। सालार 28 सितंबर, 2023 को थिएटर में रिलीज होगी। सालार 2023 में होम्बले फिल्म्स द्वारा रिलीज की जाएगी, इससे ये बैनर केजीएफ, केजीएफ 2 और कांतारा जैसी ब्लॉकबस्टर का निर्माण कर चुकी है। बाहुबली के स्टार के साथ ङॠऋ के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की जोड़ी देखना दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक होगा।