महाविद्यालय में ऐडऑन एवं वैल्यू ऐडेड सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम का प्रारंभ
अमरपाटन
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आइक्यूएसी एवं क्राइटेरिया 01 के तत्वाधान में ऐडऑन वैल्यू ऐडेड सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किया गया। इन कोर्सों में विद्यार्थियों में मूल्यों को बढ़ावा देने के साथ-साथ कौशल विकास करने की मददगार साबित होंगे जिससे रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी ऐडऑन कोर्सों का प्रारंभ समारोह में सर्वप्रथम संस्था प्रमुख डॉ एसपी सिंह की अध्यक्षता में मां वीणा वादिनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। इसके पश्चात आइक्यूएसी संयोजक डॉक्टर एसएन मिश्रा ने विद्यार्थियों को इन कोर्सों की महत्ता के बारे में बताया कि किस तरह यह कोर्स न सिर्फ विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद है बल्कि महाविद्यालय की पाठ्यक्रम प्रचुरता को भी बढ़ाता है क्राइटेरिया एक के संयोजक प्रदीप द्विवेदी ने पाठ्यक्रम की जानकारी समय सारणी एवं कोर्स के बारे में बताया।
महाविद्यालय में कुल 7 विषयों में ऐडऑन कोर्स वैल्यू ऐडेड कोर्स प्रारंभ हुए हैं इस समारोह में जैविक खेती कोर्स के संयोजक डॉ त्रिपुरान्तक शर्मा स्पोकन इंग्लिश कोर्स की संयोजक डॉ अल्का सिंह, पोषण एवं आहार की संयोजक डॉ साधना मंडलोई, डोमेस्टिक बैंकिंग की संयोजक प्रो.अनुष्का सिंह, सिलाई बुनाई की संयोजक सुश्री अरुणा मिश्रा एवं ब्यूटी पार्लर एवं मेहंदी डिजाइन कोर्स की संयोजक डॉ रश्मि पटेल ने पंजीकृत विद्यार्थियों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि वह यदि नए कोर्स और शुरू करना चाहते हैं तो वह इसकी जानकारी आइक्यूएसी को प्रदान करें एड आन कोर्स के आरंभ समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापक सहायक प्राध्यापक अतिथि विद्वान एवं जनभागीदारी शिक्षक उपस्थित रहे।