हनी ट्रैप सीडी मामले में कांग्रेस का यूटर्न, बीजेपी ने किया पलटवार- सबूतों से खिलवाड़ कर रहे कमलनाथ
भोपाल
मध्य प्रदेश में हनीट्रैप कांड की अश्लील सेक्स सीडी को लेकर आक्रामक हुई कांग्रेस अब अपने ही जाल में उलझती दिख रही है। अपने पास सीडी होने का दावा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अपने बयान से पलट गए हैं। वहीं, बीजेपी नेताओं को अपने घर पर सीडी देखने के लिए आमंत्रित करने वाले नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने भी चुप्पी साध ली है। इससे बीजेपी को कांग्रेस के खिलाफ हमलावर होने का मौका मिल गया है।
कमलनाथ और गोविंद सिंह ने सीडी अपने पास होने का किया दावा
पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष डॉ सिंह ने खुले तौर पर बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि उनके पास बीजेपी नेताओं की अश्लील सीडी है। जो इसे देखना चाहते हैं, वे उनके घर पर आ सकते हैं। डॉ सिंह का यह बयान आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी यह बात स्वीकारी थी कि राज्य के नेताओं की अश्लील सीडी उन्होंने भी देखी है।
कांग्रेस नेताओं के बयान से बढ़ी हलचल
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के इस खुलासे के बाद राज्य की सियासत में हलचल आ गई थी। चचाएं चल पड़ी थीं कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस राज्य में कोई बड़ा धमाका कर सकती है। इसी दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने दोनों नेताओं को आड़े हाथों लिया था और यहां तक कहा था कि कांग्रेस नेताओं के पास सीडी है तो वह सामने लाएं। दोनों नेता संवैधानिक पदों पर हैं। यह मामला कोर्ट में है। इसके बावजूद वे साक्ष्यों से खिलवाड़ कर रहे हैं।
बयान से मुकरे कमलनाथ
बीजेपी नेताओं के बयानों के बाद अब कांग्रेस बैकफुट पर आती नजर आ रही है। कमलनाथ ने कहा है कि उनके पास पेन ड्राइव नहीं है। उन्होंने लैपटॉप में कुछ सेकंड की वीडियो क्लिप देखी थी जो उन्हें पुलिस अधिकारियों ने दिखाई थी। उन्होंने पुलिस को उसकी जांच कर कार्रवाई करने को कहा था।
बैकफुट पर कांग्रेस
एक तरफ जहां कमलनाथ कुछ सेकंड की वीडियो क्लिप देखने की बात कर रहे हैं तो वही गोविंद सिंह इन सवालों से ही किनारा करने लगे हैं। प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में जब उनसे इस मामले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें जो कहना था, वह पहले कह चुके हैं। उनका बयान अखबारों में छप चुका है। अब वे इस पर कुछ भी बोलना नहीं चाहते। कांग्रेस के दोनों नेताओं के बयानों में आए बदलाव कहीं न कहीं पार्टी के बैकफुट पर जाने के संकेत देने लगे हैं। वहीं पार्टी इस मामले को और आगे खींचने के लिए तैयार भी नजर नहीं आ रही है।
बीजेपी को मिला पलटवार का मौका
कांग्रेस के इस रुख ने अब बीजेपी को हमलावर होने का मौका दे दिया है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस नेताओं का व्यवहार गैर जिम्मेदारों वाला है। वे सीडी मामले को जबरदस्ती सेंसेशनल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उनके पास कोई सबूत नहीं हैं। कमलनाथ अब इस मामले में बच नहीं सकते क्योंकि उन्होंने कोर्ट के साक्ष्य को देखने की बाक सार्वजनिक रूप से स्वीकारी है।
कोर्ट में अगली सुनवाई 14 को
बता दे हनी ट्रैप मामले में गठित एसआईटी 'कमलनाथ' से कथित सीडी पेनड्राइव अब तक हासिल नहीं कर सकी है भोपाल की जिला कोर्ट में अगली सुनवाई 14 जनवरी कौन है एसआईटी के इंस्पेक्टर श्रीकांत चौरसिया ने कोर्ट में अपने बयान में कहा जाता है कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को धारा 107 दंड प्रक्रिया संहिता और धारा 91 के तहत नोटिस दिया था, लेकिन वहां लीगल एडवाइजर शशांक शेखर ने यह कहकर लौटा दिया कि कमलनाथ बाहर है। गौरतलब है कि हनी ट्रैप मामले में 2019 इंदौर से 5 महिलाओं और एक चालक को गिरफ्तार किया गया था। उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ थे।