November 29, 2024

भोपाल से 9 दिन में 10 लाख रु. के 1400 रिजर्व ट्रेन टिकट कैंसिल

0

भोपाल

मध्यप्रदेश में ठंड का असर कुछ कम जरूर हुआ है, लेकिन 14 जनवरी से कड़ाके की सर्दी का एक और दौर आएगा। घना कोहरा और कोल्ड वेव चलेगी। इससे रात के साथ दिन भी सर्द रहेंगे। बीती रात प्रदेश में उमरिया सबसे ठंडा रहा। न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जबकि नौगांव में पारा चढ़कर 5.3 डिग्री पहुंच गया। प्रदेश के 45 शहरों में न्यूनतम पारा अभी भी 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है।

यहां रातें सबसे ठंडीं…
उमरिया    4.7 (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
नौगांव    5.3
मलाजखंड    5.4
रायसेन    6

जनवरी के शुरुआती दिनों में लगातार पड़े कोहरे का असर हवाई और ट्रेन यातायात पर पड़ा है। 1 जनवरी से 9 जनवरी तक की बात करें, तो इस दौरान रानी कमलापति और भोपाल स्टेशन पर 1400 से ज्यादा रिजर्व टिकट कैंसिल करवाकर यात्रियों ने करीब 10 लाख रुपए का रिफंड लिया।

सबसे ज्यादा 847 टिकट रानी कमलापति स्टेशन से कैंसिल हुए। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण 8 से 10 घंटे तक री-शेड्यूल भी करना पड़ रहा है। मंगलवार को भी मालवा 7 घंटे, शताब्दी साढ़े 5 घंटे, और श्रीधाम 19 घंटे की देरी से आईं। इन 9 दिनों में 4 फ्लाइट को भी डाइवर्ट करना पड़ा, वहीं 1 फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *