खराब परफार्मेंस सुधार लिया तो क्यो कटेगी किसी विधायक की टिकट: भूपेश
रायपुर
मुख्यमंत्री ने बुधवार को राजधानी में कहा कि भाजपा वाले धर्मांतरण के नाम से राजनीति करते हैं। इनको मतलब नहीं है कोई धर्मांतरित हो रहा है, नहीं हो रहा है। जबरिया हो रहा है या स्वेच्छा से। उनके 15 साल में जितने चर्चेज बने हैं उतना न कभी उसके पहले बने थे और न अब इन चार सालों में बने हैं। भाजपा हल्ला करती है धर्मांतरण। यह अकेले छत्तीसगढ़ में हो रहा है ऐसी भी बात नहीं। मध्यप्रदेश में हो रहा है वहां वे हल्ला नहीं कर रहे हैं। जहां भाजपा का शासन है वहां वे चुप हैं। जहां उनकी सरकारें नहीं वहीं हल्ला करते हैं।
देश में उनकी सरकार है, पूर्ण बहुमत है-फिर बिल क्यों नहीं लाए। उनको रोका कौन है। वह काम तो करना नहीं है, इनको राजनीति करना है। मतलब समाज में जहर कैसे घोला जाए, भाई-भाई को कैसे लड़ाया जाए-जब तक वे लड़ाई नहीं कराएंगे तब तक उनका भला होने वाला नहीं है। ये समस्या खड़ी करते हैं। समस्या का निदान नहीं सोचते।
खराब परफार्मेंस वाले विधायकों का टिकट कट सकता है। शुरूआती सर्वे के आधार पर पार्टी ने विधायकों को सुधार का आखिरी मौका दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को कहा, अगर स्थिति सुधरेगी तो किसी का टिकट क्यों काटेंगे। लेकिन स्थिति नहीं सुधरी तो फिर पार्टी तय करेगी, विधायकों के टिकट काटे जाने से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा, सरकारी योजनाओं का फायदा लोगों को मिल ही रहा है। पार्टी की बात करें तो विधानसभा के पांच उपचुनाव हुए, हमने जीते। लिटमस टेस्ट तो यही है कि नगरीय निकाय चुनाव में क्या रिजल्ट रहा। उपचुनाव में रिजल्ट क्या रहा। यह सारे चुनाव हम जीते हैं। विधायकों को लगातार बता भी रहे हैं कि यह-यह काम आपको और करना है। अगर स्थिति सुधरेगी तो टिकट किसी का क्यों काटेंगे। अगर नहीं सुधरी तो फिर पार्टी तय करेगी।