अडाणी-अम्बानी को शाहरूख खान का अनुसरण करना चाहिए : रिजवी
रायपुर
मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने प्रख्यात फिल्म कलाकार शाहरूख खान द्वारा गत् न्यू ईयर पर रोड रेंज का शिकार हुई दिवंगत अंजलि सिंह के परिवार की आर्थिक मदद कर शाहरूख खान ने एक नई मिसाल पेश की है जो देश के जाने माने विश्वस्तरीय उद्योगपति क्रमश: दुनिया भर के उद्योगपतियों में नंबर तीन व नं. सात के उद्योगपति गौतम अडाणी तथा मुकेश अम्बानी के समक्ष एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर भारतवासियों को चौका दिया है।
रिजवी ने अडाणी एवं अम्बानी से अपेक्षा की है कि शाहरूख खान की इस मानवीय पहल का अनुसरण करें। प्राय: देखा गया है कि प्राकृतिक आपदाओं में हताहत हुए लोगों की मदद करने दोनों उद्योगपतियों द्वारा किसी प्रकार की आर्थिक मदद प्रभावितों के परिवार को दिए जाने का कोई उदाहरण सुनने या समाचार पत्रों में पढने को नहीं मिला।
रिजवी ने बताया है कि सोशल मीडिया पर शाहरूख की इस पहल का स्वागत किया गया है परन्तु गोदी मीडिया जानबूझकर खामोश ही नहीं है वरन् पठान फिल्म के गाने व नृत्य करते समय दिखाए एवं पहनाए गए भगवा रंग पर अनावश्यक टिप्पणी कर जबरन शाहरूख की आलोचना कर अशोभनीय विवाद उत्पन्न किया जा रहा है जो कदापि उचित नहीं है। रिजवी ने बताया है कि सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा है कि पूरा देश केवल बात करता रह गया लेकिन अंजलि के परिवार को आर्थिक मदद के लिए केवल शाहरूख खान ही आगे आए, जिसकी सर्वत्र तारीफ की जा रही है।