November 29, 2024

एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 14 को

0

राजनांदगांव

श्री सत्यनारायण मंदिर समिति वर्ष भर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करती है। इसी कड़ी में सर्व समाज के लिए एक दिवसीय नि:शुल्क किडनी ( गुर्दा ) , पथरी, प्रोस्टेट , मूत्र रोग , मनोरोग , चर्म एवम गुप्त रोग , छाती एवम फेफड़ा रोग , नाक – कान – गला रोग के संबंधित मरीजों के लिए नि:शुल्क स्वस्थ शिविर स्थानीय श्री सत्यनारायण धर्मशाला ,कामठी लाईन में  14 जनवरी शनिवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया है।

एक दिवसीय इस नि:शुल्क शिविर में अंचल के सुप्रसिद्ध आरोग्यम सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, दुर्ग के विशेषज्ञ चिकित्सकों डाक्टर नवीन राम दारूका यूरोलाजिस्ट (प्रोस्टेट, पथरी एवं मूत्ररोग विशेषज्ञ), डाक्टर आरके साहू नेफ्रोलाजिस्ट (किडनी रोग विशेषज्ञ) , डा. प्रशांत अग्रवाल ( नस, मनोरोग एवम नशा मुक्ति विशेषज्ञ ), डा. संप्रिति सेदुर ( चर्म, बाल , नाखून एवम गुप्त रोग विशेषज्ञ ) , डा. राघवेंद वर्मा ( छाती, फेफड़ा, टीबी रोग विशेषज्ञ ), डा. स्वाति चंदेल गौर ( नाक – कान – गला रोग विशेषज्ञ) द्वारा अपनी सेवा प्रदान करते हुए संबंधित सभी प्रकार की जांचकर उचित परामर्श दिया जावेगा। साथ ही रोग से संबंधित इलाज के लिए आवश्यकता पडऩे पर नि:शुल्क पैथालाजी लैब की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के द्वारा आयोजित इस शिविर में विशेषज्ञ डाक्टरो द्वारा जांच पूर्णत: नि:शुल्क की जावेगी एवं उचित परामर्श दिया जावेगा। आवश्यक पैथालाजी जांच की भी सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। प्रेस वार्ता में बताया गया कि गुर्दा, पथरी, प्रोस्टेट, एवं मूत्र रोग के लक्षण इस प्रकार है – बार बार पेशाब आना, पेशाब में जलन एवं दर्द होना, लगातार बुखार आना, कपकपी लगना, उल्टी आना, जी मचलाना, बार बार मूत्र संक्रमण होना एवं चेहरे एवं हाथ पैरों में सूजन का होना है। इस तरह की शिकायत वाले मरीज एवम चर्म रोग , गुप्त रोग , छाती , फेफड़ा एवम टी बी रोग , मनोरोग , नाक – कान – गला रोग के मरीज इस शिविर में आकर नि:शुल्क जांच कराकर विशेषज्ञ चिकित्सक से उचित परामर्श ले सकते है। शहर में आयोजित होने वाला यह नि:शुल्क शिविर अपने आप में अद्भुत होगा , जिसमे इतने रोगो से संबंधित विशेषज्ञ एक साथ उपलब्ध रहकर सेवा प्रदान करेंगे । समिति के अध्यक्ष अशोक लोहिया ने बताया कि नि:शुल्क शिविर हेतु अग्रिम पंजीयन आवश्यक है । अग्रिम पंजीयन श्री सत्यनारायण धर्मशाला के मैनेजर के पास एवम श्री बालाजी हार्डवेयर , कामठी लाइन में करा सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *